Gk important questions for all competitive exams
1.चालुक्यों और पल्लवों के बीच लम्बे समय तक चलने वाले संघर्ष का आरंभ किसने किया? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) पुलकेशिन II
(B) महेन्द्रवर्मन I
(C) नरसिंहवर्मन I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) पुलकेशिन II
2. किस चालुक्य शासक ने थानेश्वर व कन्नौज के महान शासक हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण बढ़ने से रोका? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) पुलकेशिन I
(B) पुलकेशिन II
(C) विक्रमादित्य ।
(D) विक्रमादित्य II
उत्तर --(B) पुलकेशिन II
3. चालुक्य-पल्लव संघर्ष के दौरान किसने पुलकेशिन ॥ की हत्या कर वातापी पर कब्ज़ा पर लिया तथा वातापीकोण्डा' (वातापी का विजेता) की उपाधि धारण की? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) महेन्द्रवर्मन I
(B) महेन्द्रवर्मन II
(C) नरसिंहवर्मन I'माम्मल'
(D) नरसिंहवर्मन II 'राजसिंह
उत्तर --(C) नरसिंहवर्मन I'माम्मल'
4. श्रीलंका पर विजय प्राप्त करनेवाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) विक्रम चोल
(B) राजेन्द्र II
(C) राजराजा ।
(D) राजेन्द्र I
उत्तर --(D) राजेन्द्र I
5. किस चालुक्य शासक ने चेर, चोल व पांड्य को हराया, जिस कारण उसे 'तीनों समुद्रों (बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर व अरब सागर) का स्वामी' भी कहा गया? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) विक्रमादित्य ।
(B) विक्रमादित्य II
(C) पुलकेशिन I
(D) पुलकेशिन II
उत्तर --(A) विक्रमादित्य ।
6. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने कराया था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) कदम्ब ने
(B) राष्ट्रकूट ने
(C) चोल ने
(D) चेर ने
उत्तर --(B) राष्ट्रकूट ने
7. ऐहोल का लाढ़ खाँ मंदिर किस देवता को समर्पित है? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) सूर्य
8. पापनाथ का मंदिर, पत्तडकल का निर्माण किस वंश के शासक ने किया? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) वातापी के चालुक्य
उत्तर --(D) वातापी के चालुक्य
9. मंदिर स्थापत्य कला की द्रविड़ शैली का आरंभ किस राजवंश के समय में हुआ? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) पल्लव
10. वेंगी के चालुक्य राज्य का चोल साम्राज्य में विलय किसने किया? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) राजराजा I
(B) राजेन्द्र III (कुलोत्तुंग चोल I)
(C) राजेन्द्र I
(D) राजेन्द्र II
उत्तर --(B) राजेन्द्र III (कुलोत्तुंग चोल I)
11. 'चालुक्य विक्रम संवत्' का प्रचलन किसने किया? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) तैलप II
(B) सोमेश्वर ।
(C) विक्रमादित्य VI
(D) सोमेश्वर IV
उत्तर --(C) विक्रमादित्य VI
12. किसने कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम कृति 'कविराजमार्ग' की रचना की? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) कृष्ण I
(B) ध्रुव (धारावर्ष)
(C) गोविन्द I
(D) अमोघवर्ष
उत्तर --(D) अमोघवर्ष
13. 'मिताक्षरा' की विषयवस्तु क्या है? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता
(B) आयुर्वेद
(C) खगोल
(D) काव्य शास्त्र
उत्तर --(A) हिन्दू पारिवारिक विधि संहिता
14. राष्ट्रकूट काल में 'राष्ट्र' (प्रांत) का प्रधान क्या कहलाता था? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) राष्ट्रिक
(B) राष्ट्रपति
(C) रठिक
(D) विषयपति
उत्तर --(B) राष्ट्रपति
15. किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल माना जाता है? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) सातवाहन
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) राष्ट्रकूट
16. निम्न में से कौन राष्ट्रकुल कालीन 'कन्नड़ साहित्य के त्रिरत्न' में शामिल नहीं था RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) पंप
(B) पोन्न
(C) रन्न
(D) सायण
उत्तर --(D) सायण
17. किस चोल शासक ने श्रीलंकाई शासक महिन्द पंचम के समय में श्रीलंका पर आक्रमण कर उसकी राजधानी अनुराधापुर को नष्ट किया एवं उत्तरी श्रीलंका पर अधिकार कर लिया? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) राजराजा I
(B) राजेन्द्र I
(C) परांतक ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) राजराजा I
18. किस चोल शासक ने अपनी यशस्वी विजयों का समापन मालदीव द्वीप सूमः की विजय से किया? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) राजेन्द्र I
(B) राजराजा I
(C) कुलोत्तुंग ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) राजराजा I
19. किस चोल शासक ने 1000 ई. में भू-राजस्व के निर्धारण के लिए भूमि का सर्वेक्षण करवाया? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) परांतक I
(B) राजेन्द्र I
(C) राजराजा I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) राजराजा I
20. चोल काल में किसने हिरण्यगर्भ नामक त्यौहार का आयोजन किया था? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) मधुरान्तकी
(B) अम्मनदेवी
(C) कुंदवा
(D) लोकमहादेवी
उत्तर --(D) लोकमहादेवी
21. 'नानादेशिनिगम' क्या था? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) दूर-दूर के प्रदेशों व विदेशों के साथ व्यापार करनेवाले व्यापारियों का निगम
(B) नगर के व्यापारियों का निगम
(C) तेल का व्यापार करनेवालों का निगम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) दूर-दूर के प्रदेशों व विदेशों के साथ व्यापार करनेवाले व्यापारियों का निगम
22. निम्न राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को जीता? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) राष्ट्रकूट
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) पांड्य
उत्तर --(B) चोल
23. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) वाकाटक
(B) पल्लव
(C) चालुक्य
(D) सातवाहन
उत्तर --(C) चालुक्य
24. होयसल की राजधानी का नाम क्या है? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) कृष्णागिरि
(B) वारंगल
(C) देवगिरि
(D) द्वारसमुद्र
उत्तर --(D) द्वारसमुद्र
25. महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रूचि को दर्शाता है? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) पल्लवों की
(B) चेरों की
(C) पांड्यों की
(D) चालुक्यो की
उत्तर --(A) पल्लवों की
26. निम्नलिखित में से चोल प्रशासन की विशेषता क्या थी? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) साम्राज्य का मण्डल में विभाजन
(B) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(C) राज्य में मंत्रियों को समस्त अधिकार
(D) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता एवं उचित होना
उत्तर --(B) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
27. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला हुआ था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) मालाबार क्षेत्र
(B) दक्कन का पठार
(C) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
(D) विजयनगर क्षेत्र
उत्तर --(C) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
28. रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) पांड्य
(B) होयसाल
(C) यादव
(D) काकतीय
उत्तर --(D) काकतीय
29. चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) वेंगी के चालुक्य
(B) कल्याणी के चालुक्य
(C) बादाम के चालुक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) वेंगी के चालुक्य
30. सुगन्दवृत्त' (करों को हटाने वाला) की उपाधि किस चोल शासक ने धारण की? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) राजेन्द्र ।
(B) राजेन्द्र III (कुलोत्तुंग चोल I
(C) राजराजा ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) राजेन्द्र III (कुलोत्तुंग चोल I
31. कहाँ से प्राप्त अभिलेख से महासभा की कार्यप्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) मणिमंगलम
(B) तंजौर
(C) उत्तरमेकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) उत्तरमेकर
32. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) राजाधिराज
(B) अधिराजेन्द्र
(C) राजेन्द्र-I
(D) कुलोतुंग-I
उत्तर --(D) कुलोतुंग-I
33. ऐहोल प्रशस्ति का रचयिता रविकीर्ति किस चालुक्य शासक का दरबारी कवि था? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) पुलकेशिन II
(B) पुलकेशिन I
(C) विक्रमादित्य ।
(D) विक्रमादित्य II
उत्तर --(A) पुलकेशिन II
34. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) कल्याणी
(B) देवगिरि
(C) द्वारसमुद्र
(D) वारांगल
उत्तर --(B) देवगिरि
35. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
उत्तर --(C) शैव धर्म
36. प्रथम भारतीय शासक कौन था, जिसने अरय सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) कुलोत्तुंग I
(B) राजाधिराज
(C) राजेन्द्र ।
(D) राजराजा I
उत्तर --(D) राजराजा I
37. 'महाभारत' का 'भारत वेणवा' नाम से तमिल में किसने अनुवाद किया? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) पेरुन्देवनार
(B) सीतलै शतनार
(C) तोल्लकप्पियर
(D) इलांगो आगिल
उत्तर --(A) पेरुन्देवनार
38. माम्मलपुरम के मंडप मंदिरों एवं रथ मंदिरों (सप्त पगोड़ा) का निर्माण किसने कराया? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) महेन्द्रवर्मन I
(B) नरसिंहवर्मन I'माम्मल'
(C) नरसिंहवर्मन II 'राजसिंह
(D) नंदिवर्मन अपराजित
उत्तर --(B) नरसिंहवर्मन I'माम्मल'
39. किस मंदिर को 'राजसिंहेश्वर/राजसिद्धेश्वर मंदिर भी कहा जाता है? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) कांची का मातंगेश्वर मंदिर
(B) कांची का मुक्तेश्वर मंदिर
(C) कांची का कैलाशनाथ मंदिर
(D) गुडिमल्लम का परशुरागेश्वर मंदिर
उत्तर --(C) कांची का कैलाशनाथ मंदिर
40. राजेन्द्र चोल द्वारा किये गये बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) महिपाल-II
(B) नयपाल
(C) देवपाल
(D) महिपाल-I
उत्तर --(D) महिपाल-I
41. किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम में विजय स्तंभ एवं देवालय की स्थापना की थी? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) कृष्ण III
(B) कृष्ण II
(C) कृष्ण I
(D) इन्द्र III
उत्तर --(A) कृष्ण III
42. चोल राज्य की राजधानी तंजौर को बनाने वाला कौन था? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) राजराजा I
(B) विजयालय
(C) परांतक I
(D) परांतक II
उत्तर --(B) विजयालय
43. चोल राज्य का संस्थापक विजयालय पहले किसका सामंत था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) चालुक्य
(B) पांड्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट
उत्तर --(C) पल्लव
44. युद्ध में विशेष पराक्रम दिखाने वाले योद्धा को कौन-सी उपाधि दी जाती थी? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) धर्मभट्ट
(B) महादण्डनायक
(C) वेडेक्कार
(D) क्षत्रिय शिखामणि
उत्तर --(D) क्षत्रिय शिखामणि
45. किस चोल शासक ने चिदम्बरम का प्रसिद्ध नटराज मंदिर का निर्माण कराया था? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) परांतक I
(B) राजराजा I
(C) राजेन्द्र ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) परांतक I
46. अभिलेखों को ऐतिहासिक प्राक्क्थन के साथ प्रारम्भ करने की परम्परा का सूत्रपात किया? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) परांतक I
(B) राजराजा ।
(C) राजेन्द्र I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) राजराजा ।
47. चोल काल में नौसेना का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) परांतक I
(B) राजराजा ।
(C) राजेन्द्र ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) राजेन्द्र ।
48. चोल काल में सोने के सिक्के क्या कहलाता था? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) दीनार
(B) काशु
(C) रूपक
(D) कुलंजु
उत्तर --(D) कुलंजु
49. निम्नलिखित में किसने तंजौर में वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) राजराजा I ने
(B) आदित्य I ने
(C) राजेन्द्र I ने
(D) कारिकाल I ने
उत्तर --(A) राजराजा I ने
50. निम्नलिखित में से कौन सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) सांची
(B) तंजौर
(C) मदुरै
(D) त्रिचिरापल्ली
उत्तर --(B) तंजौर
51. पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) तिरुची
(B) कावेरीपट्टनम
(C) मदुरै
(D) कांची
उत्तर --(C) मदुरै
52. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) इन्द्र III
(B) गोविन्द III
(C) अमोघवर्ष
(D) दन्तिदुर्ग
उत्तर --(D) दन्तिदुर्ग
53. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) चोल
(B) पांड्य
(C) चेर
(D) पल्लव
उत्तर --(A) चोल
54. माम्मलपुरम किसका समानार्थी है? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) उज्जयिनी
(B) महाबलिपुरम
(C) मदुरै
(D) कल्याणी
उत्तर --(B) महाबलिपुरम
55. राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा उखाड़ फेंका गया था? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) पुलकेशिन II
(B) विक्रमादित्य VI
(C) तैलप II
(D) जयसिंह
उत्तर --(C) तैलप II
56. तंजौर का वृहदेश्वर / राजराजेश्वर मंदिर किस देवता को समर्पित है? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) इन्द्र
(B) सूर्य
(C) विष्णु
(D) शिव
उत्तर --(D) शिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें