Gk gs important questions for all competitive exams
1.असहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
(B) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण
(C) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण
(D) गांधीजी की अस्वस्थता के कारण
उत्तर --(A) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
2. वर्ष 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) कलकत्ता
(B) अमृतसर
(C) नागपुर
(D) चंडीगढ़
उत्तर --(B) अमृतसर
3. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) 1928 में
(B) 1931 में
(C) 1930 में
(D) 1932 में
उत्तर --(C) 1930 में
4. निम्नलिखित में किस कृत्य के कारण भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) लाहौर षड़यंत्र के कारण
(B) वर्ष 1929 में केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण
(C) काकोरी षड़यंत्र के कारण
(D) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण
उत्तर --(D) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण
5. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम 'राष्ट्रपिता' किसने कहा? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) जे. एल. नेहरु
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर --(A) सुभाष चन्द्र बोस
6. किस मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन सा था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) गांधी का शांतिवाद
(B) क्रिस्प का ग्रहण करने या छोड़ देनेवाला दृष्टिकोण
(C) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी होना
(D) भारतीय रक्षा मंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद होना
उत्तर --(B) क्रिस्प का ग्रहण करने या छोड़ देनेवाला दृष्टिकोण
7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(B) वल्लभ भाई पटेल
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) दादाभाई नौरोजी
उत्तर --(C) अबुल कलाम आजाद
8. किसे लोकप्रिय नाम 'लाल कुर्ती' (कमीज ) के रूप में जाना जाता है? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) रानी गौडिनल्यू द्वारा नीत लोगों को
(B) कांग्रेस समाजवादियों को
(C) आजाद हिंद फौज के सदस्यों को
(D) खुदाई खिदमतगारों को
उत्तर --(D) खुदाई खिदमतगारों को
9. कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सूरत अधिवेशन में हुआ था | इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ था? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) मुंबई, 1918
(B) दिल्ली, 1918
(C) नागपुर, 1920
(D) कोलकाता, 1917
उत्तर --(A) मुंबई, 1918
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्य कारण क्या था? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था तथा इस मामले में कांग्रेस विवश थी
(B) कांग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
(C) ऐसा नहीं करने पर भारत स्वतंत्रता प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह जाता
(D) द्विराष्ट्र सिद्धांत तब उनके लिए स्वीकार्य था
उत्तर --(B) कांग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
11. वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त 'सर' की उपाधि किसने लौटी दी? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) तेज बहादुर सप्रू
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) सैयद अहमद खाँ
उत्तर --(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
12. कहाँ 21 अक्तू. 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) रंगून
(B) जकार्ता
(C) बैंकाक
(D) सिंगापुर
उत्तर --(D) सिंगापुर
13. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) चर्चिल
(B) क्लिमेण्ट एटली
(C) मैकडोनाल्ड
(D) चैम्बरलेन
उत्तर --(A) चर्चिल
14. 1947के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहर लाल नेहरु
उत्तर --(B) राजेन्द्र प्रसाद
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) राँची
(B) भागलपुर
(C) हरिपुरा
(D) पटना
उत्तर --(C) हरिपुरा
16. 'करो या मरो' (Do or Die) का मंत्र किसने दिया? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) पी. सी. राय
(B) जे. सी. बोस
(C) सी. वी. रमन
(D) महात्मा गांधी
उत्तर --(D) महात्मा गांधी
17. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) खाद्य व कृषि
(B) रक्षा
(C) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध
(D) कोई भी नहीं
उत्तर --(A) खाद्य व कृषि
18. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(B) फारवर्ड ब्लॉक
(C) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(D) आजाद हिंद फौज
उत्तर --(B) फारवर्ड ब्लॉक
19. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) वल्लभ भाई पटेल
उत्तर --(C) जवाहर लाल नेहरु
20. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) बटुकेश्वर दत्त
(B) जे. एम. सेनगुप्त
(C) लक्ष्मी सहगल
(D) सूर्य सेन
उत्तर --(D) सूर्य सेन
21. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर --(A) पं. जवाहर लाल नेहरु
22. निम्नलिखित में से कौन सा कथन पूना पैक्ट, 1932 के संदर्भ में सही नहीं है? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) संयुक्त निर्वाचक मंडल पद्धति की स्वीकृति
(B) सरकारी नौकरियों में दलितों को समुचित प्रतिनिधित्व
(C) प्रांतीय विधानमंडलों में दलित वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण
(D) केंद्रीय विधानमंडलों में दलित वर्ग के लिए स्थानों का आरक्षण
उत्तर --(B) सरकारी नौकरियों में दलितों को समुचित प्रतिनिधित्व
23. महात्मा गाँधी का 'हिन्द स्वराज' तत्वत: क्या है? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) ब्रिटिश से अपने आपको स्वतंत्र कराने का भारतीयों से आह्वान
(B) ग्राम स्वराज की एक रुपरेखा
(C) पश्चिमी आधुनिकता की एक आलोचना
(D) सत्याग्रह के उनके दर्शन की रूपरेखा
उत्तर --(C) पश्चिमी आधुनिकता की एक आलोचना
24. इनमे से किसने अप्रैल 1930 में नमक क़ानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) के. कामराज
(B) एनी बेसेंट
(C) वी. ओ. चिदंबरम पिल्लै
(D) सी. रामगोपालचारी
उत्तर --(D) सी. रामगोपालचारी
25. महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) वाराणसी में
(B) बम्बई में
(C) लखनऊ में
(D) चंपारण में
उत्तर --(A) वाराणसी में
26. निम्नलिखित में से किसने 'सत्याग्रह' शब्द को गढ़ा? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) हरिलाल गाँधी
(B) महात्मा गांधी
(C) रामदास गांधी
(D) मणिलाल गांधी
उत्तर --(B) महात्मा गांधी
27. दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) प्रिटोरिया
(B) जोहान्सबर्ग
(C) पीटरमारित्सबर्ग
(D) डरबन
उत्तर --(C) पीटरमारित्सबर्ग
28. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) अरविंद घोष
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर --(D) सुभाष चन्द्र बोस
29. कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन, जिसमें पूर्ण स्वराज्य' का लक्ष्य घोषित किया गया था, कहाँ पर हुआ था? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) लाहौर
(B) मद्रास
(C) बम्बई
(D) कलकत्ता
उत्तर --(A) लाहौर
30. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) 1946 में
(B) 1942 में
(C) 1940 में
(D) 1941 में
उत्तर --(B) 1942 में
31. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) चेम्सफोर्ड योजना
(B) वेवेल योजना
(C) माउंटबेटन योजना
(D) क्रिप्स योजना
उत्तर --(C) माउंटबेटन योजना
32. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी
उत्तर --(D) सी. राजगोपालाचारी
33. 'कायदे आजम' किसे कहा जाता है? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) भगत सिंह
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरु
उत्तर --(A) मोहम्मद अली जिन्ना
34. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) 30 जनवरी 1947
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 30 जनवरी 1946
(D) 30 जनवरी 1949
उत्तर --(B) 30 जनवरी 1948
35. जालियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
(D) लार्ड कैनिंग
उत्तर --(C) लार्ड चेम्सफोर्ड
36. कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरु द्वारा लिखी गई हैं? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) ए पैसेज टू इंडिया
(B) माई एक्सपेरिमेंट विथ टूथ
(C) इंडिया विन्स फ्रीडम
(D) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
उत्तर --(D) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
37. 1923 ई० में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरु ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) इलाहाबाद
(B) पटना
(C) लखनऊ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) इलाहाबाद
38. चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) आगरा
(B) गोरखपुर
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
उत्तर --(B) गोरखपुर
39. किसने कहा, 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा'? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) महात्मा गांधी
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर --(C) जवाहर लाल नेहरु
40. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) लार्ड लिनलिथगो
(B) लार्ड विलिंगडन
(C) लार्ड एमहसर्ट
(D) लार्ड लिनलिथगो
उत्तर --(D) लार्ड लिनलिथगो
41. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931ई०) की अध्यक्षता की? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) वल्लभ भाई पटेल
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) जे. एम. सेनगुप्त
(D) एस. सी. बोस
उत्तर --(A) वल्लभ भाई पटेल
42. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
(B) बारदोली सत्याग्रह
(C) बिजौलिया आंदोलन
(D) दांडी मार्च
उत्तर --(B) बारदोली सत्याग्रह
43. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी'? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) भगत सिंह
उत्तर --(C) लाला लाजपत राय
44. पुस्तक 'दि स्टोरी ऑफि दि इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स' किसने लिखी? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) वी. एन. राव
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) कृष्ण मेनन
(D) बी. पी. मेनन
उत्तर --(D) बी. पी. मेनन
45. निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) बी. आर. अंबेडकर ने
(B) वल्लभ भाई पटेल ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) जवाहर लाल नेहरू ने
उत्तर --(A) बी. आर. अंबेडकर ने
46. निम्नलिखित में से किसने 1946 के कैबिनेट मिशन का नेतृत्व किया था? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) सर जॉन साईंमन
(B) सर पैथिक लौरेंस
(C) ह्यू गेट्सकेल
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर --(B) सर पैथिक लौरेंस
47. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) ए. वी. अलेक्जेंडर
(C) विलियम वुड
(D) पैथिक लॉरेंस
उत्तर --(C) विलियम वुड
48. 15 अगस्त 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) सरदार पटेल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) जे. बी. कृपलानी
उत्तर --(D) जे. बी. कृपलानी
49. निम्नलिखित में से कौन दांडी मार्च में महात्मा गाँधी के साथ था? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) बेब मिलर
(B) जी. स्लोकोम्ब
(C) जेम्स पिटर्संन
(D) एच. एन. ब्रेल्सफोर्ड
उत्तर --(A) बेब मिलर
50. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) दाण्डी
(B) चम्पारण
(C) खेड़ा
(D) अहमदाबाद
उत्तर --(B) चम्पारण
51. अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगत सिंह
(D) बटुकेश्वर दत्त
उत्तर --(C) भगत सिंह
52. 'जय हिन्द' का नारा किसने दिया? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) जवाहर लाल नेहरु ने
(B) मोती लाल नेहरु ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) सुभाष चन्द्र बोस ने
उत्तर --(D) सुभाष चन्द्र बोस ने
53. असायोग आंदोलन शुरु करने के समय भारत के वायसराय कौन थे? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) लार्ड चेम्सफोर्ड
(B) लार्ड हेस्टिंग्स
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
उत्तर --(A) लार्ड चेम्सफोर्ड
54. जनरल माइक ओ डायर की हत्या किसने की थी? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) नाथूराम गोडसे
(B) ऊधम सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) भगत सिंह
उत्तर --(B) ऊधम सिंह
55.‘इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) महात्मा गांधी
(C) भगत सिंह
(D) खुदीराम बोस
उत्तर --(C) भगत सिंह
56. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) सरदार पटेल
(B) महात्मा गांधी
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) जी. बी. कृपलानी
उत्तर --(D) जी. बी. कृपलान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें