GK important questions for all competitive exams
1.निम्नलिखित में से किसे 'सेनिया' (नियमित और स्थायी सेना रखनेवाला) कहा जाता था? SSC CGL 2002
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
उत्तर --(A) बिम्बिसार
2. हर्यक वंश के किस शासक को 'कुणिक' कहा जाता था? UPPCS 2012
(A) उदयिन
(B) अजातशत्रु
(C) बिम्बिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) अजातशत्रु
3. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) महापद्मनंद
(C) घनानंद
(D) सुकल्प
उत्तर --(C) घनानंद
4.निम्न में से कौन-सा एक सिकंदर के आक्रमण का प्रभाव नहीं था? SSC CGL 2017
(A) इस आक्रमण ने भारत और यूनान के बीच प्रत्यक्ष सम्पर्क स्थापित करवाया
(B) इस आक्रमण ने पश्चिमोत्तर भारत में यूनानियों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया
(C) सिकंदर अनेक उपनिवेशों की स्थापना के लिए उत्तरदायी था
(D) उसने भारत को यूनान की रियासत बनाया
उत्तर --(D) उसने भारत को यूनान की रियासत बनाया
5. किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की? SSC 2011
(A) उदयिन
(B) अशोक
(C) घनानंद
(D) अजातशत्रु
उत्तर --(A) उदयिन
6. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस सदी में हुआ था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) चौथी सदी ई०पू०
(B) छठी सदी ई०पू०
(C) दूसरी सदी ई०पू०
(D) पहली सदी ई०पू०
उत्तर --(B) छठी सदी ई०पू०
7. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नहीं थी? SSC CGL 2016
(A) कुशीनगर के मल्ल
(B) वैशाली के लिच्छवी
(C) मगध
(D) कपिलवस्तु के शाक्य
उत्तर --(C) मगध
8. निम्नलिखित में से किसे 'उग्रसेन’ (भयानक सेना का स्वामी) कहा जाता था? BPSC 2013
(A) घनानंद
(B) शिशुनाग
(C) बिम्बिसार
(D) महापद्यनंद
उत्तर --(D) महापद्यनंद
9. किस मृदभांड (पॉटरी) भारत में द्वितीय नगरीकरण /शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतिक माना गया? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) उत्तरी काले पॉलिशकृत बर्तन (NBPW)
(B) काले और लाल बर्तन (BRW)
(C) गेरू रंग वाले मृदभांड (OCP)
(D) चित्रित धूसर मृदभांड (PGW)
उत्तर --(A) उत्तरी काले पॉलिशकृत बर्तन (NBPW)
10. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा गया है? SSC CHSL 2016
(A) ग्रामक
(B) भोजक/ ग्राम भोजक
(C) जेष्ठक
(D) ग्रामपति
उत्तर --(B) भोजक/ ग्राम भोजक
11. निम्नलिखित में से कौन सिकंदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार नहीं था? SSC MTS 2019
(A) एनासिक्रिटिस
(B) एरिस्टोबुलस
(C) हेरोडोट्स
(D) नियाकर्स
उत्तर --(C) हेरोडोट्स
12. नंद वंश का संस्थापक कौन था? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) कालाशोक
(B) घनानंद
(C) नागार्जुन
(D) महापद्यनंद
उत्तर --(D) महापद्यनंद
13. ग्रीक / युनानी लेखकों द्वारा किसे 'अग्नमीज' / 'जैंडरमीज' कहा गया? RRB NTPC 2016
(A) घनानंद
(B) अजातशत्रु
(C) कालाशोक
(D) महापद्यनंद
उत्तर --(A) घनानंद
14. प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किनके द्वारा किया गया? UP RO/ARO 2014
(A) कुषाणों द्वारा
(B) ईरानियों द्वारा
(C) यूनानियों द्वारा
(D) शकों द्वारा
उत्तर --(B) ईरानियों द्वारा
15. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) महापद्यनन्द
(B) कालाशोक
(C) घनानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) घनानंद
16. भारत में सिक्कों / मुद्रा का प्रचलन कब हुआ? RRB NTPC 2016
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) कनिष्क के शासनकाल में
(C) 300 ई०पू० में
(D) 600 ई०पू० में
उत्तर --(D) 600 ई०पू० में
17. मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया? NDA 2014
(A) अजातशत्रु
(B) उदयिन
(C) नागदर्शक
(D) बिम्बिसार
उत्तर --(A) अजातशत्रु
18. ईरान के खमनी वंश के किस शासक ने भारतीय भू-भाग को जीतने के बाद उसे फारस साम्राज्य का 20वां प्रांत (क्षत्रपी) बनाया? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013
(A) साइरस
(B) डेरियस / दारयबाहु-I
(C) जेरसिस / क्षयार्ष
(D) डेरियस / दारयबाहु-III
उत्तर --(B) डेरियस / दारयबाहु-I
19. विश्व का पहला गणतन्त्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया था? RRB NTPC 2016
(A) नन्द
(B) गुप्त
(C) लिच्छवी
(D) मौर्य
उत्तर --(C) लिच्छवी
20. हाइडेस्पस या वितस्ता (आधुनिक नाम-झेलम) का युद्ध (326 B.C) किन-किन शासकों के बीच हुआ? BPSC 2018
(A) सेल्यूकस एवं चन्द्रगुप्त मौर्य के मध्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य एवं घनानंद के मध्य
(C) सिकंदर एवं आम्भी के मध्य
(D) सिकंदर एवं पोरस के मध्य
उत्तर --(D) सिकंदर एवं पोरस के मध्य
21. छठी सदी ईसा पूर्व के दौरान बड़े राज्यों के उदय का मुख्य कारण क्या था? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) उत्तर प्रदेश और बिहार में व्यापक पैमाने पर लोहे का उपयोग
(B) जनजातीय समाज में अधिक व्यवस्थित जीवन का मार्ग प्रशस्त किया
(C) व्यापार एवं वाणिज्य का उल्लेखनीय विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) उत्तर प्रदेश और बिहार में व्यापक पैमाने पर लोहे का उपयोग
22. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी? RRB NTPC 2016
(A) वैशाली
(B) गिरिव्रज / राजगृह
(C) चम्पा
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर --(B) गिरिव्रज / राजगृह
23. मगध सम्राट् बिम्बिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था? SSC 2017
(A) कोशल
(B) अंग
(C) अवंति
(D) वैशाली
उत्तर --(C) अवंति
24. किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) महापद्मनंद
(B) अजातशत्रु
(C) बिम्बिसार
(D) शिशुनाग
उत्तर --(D) शिशुनाग
25. निम्न में से कौन एक बौद्ध ग्रंथ सोलह महाजनपदों का उल्लेख करता है? SSC CGL 2016
(A) अंगुत्तर निकाय
(B) मज्झिम निकाय
(C) खुद्दक निकाय
(D) दीघ निकाय
उत्तर --(A) अंगुत्तर निकाय
26. किस मगध सम्राट् ने अंग का विलय अपने राज्य में कर लिया? UPPCS 2015
(A) शिशुनाग
(B) बिम्बिसार
(C) अजातशत्रु
(D) उदयिन
उत्तर --(B) बिम्बिसार
27. शिशुनाग ने किस राज्य का विलय मगध साम्राज्य में नहीं किया? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) वत्स
(B) कोशल
(C) काशी
(D) अवंति
उत्तर --(C) काशी
28. निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा? SSC CGL 2016
(A) गिरिव्रज
(B) राजगृह
(C) पाटलिपुत्र
(D) कौशाम्बी
उत्तर --(D) कौशाम्बी
29. ईरान के खमनी वंश के किस शासक ने भारतीय भू-भाग को जीतने के बाद उसे फारस साम्राज्य का 20वां प्रांत (क्षत्रपी) बनाया? BPSC 2019
(A) डेरियस / दारयबाहु-I
(B) जेरसिस / क्षयार्ष
(C) डेरियस / दारयबाहु-III
(D) साइरस
उत्तर --(A) डेरियस / दारयबाहु-I
30. काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
उत्तर --(B) अजातशत्रु
31. हाइडेस्पस या वितस्ता (आधुनिक नाम-झेलम) का युद्ध (326 B.C) किन-किन शासकों के बीच हुआ? SSC CHSL 2016
(A) चंद्रगुप्त मौर्य एवं घनानंद के मध्य
(B) सिकंदर एवं आम्भी के मध्य
(C) सिकंदर एवं पोरस के मध्य
(D) सेल्यूकस एवं चन्द्रगुप्त मौर्य के मध्य
उत्तर --(C) सिकंदर एवं पोरस के मध्य
32. 323 ई०पू० में सिकंदर महानु की मृत्यु हुई थी SSC CHSL 2016
(A) मेसीडोनिया में
(B) तक्षशिला में
(C) फारस में
(D) बेबीलोन में
उत्तर --(D) बेबीलोन में
33. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया UPPCS 2014
(A) उदयिन द्वारा
(B) कनिष्क द्वारा
(C) अजातशत्रु द्वारा
(D) कालाशोक द्वारा
उत्तर --(A) उदयिन द्वारा
34. सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था? CGPCS 2011
(A) कण्व
(B) नंद
(C) मौर्य
(D) शुंग
उत्तर --(B) नंद
35.सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है IAS (Pre) 1997
(A) संयुक्त निकाय में
(B) महाभारत में
(C) अंगुत्तर निकाय में
(D) छांदोग्य उपनिषद में
उत्तर --(C) अंगुत्तर निकाय में
36. निम्नलिखित में कौन-सा एक, ईसा पूर्व 6ठी सदी में, प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक गयी थी शक्तिशाली नगर राज्य था? BPSC 1994
(A) गांधार
(B) कम्बोज
(C) काशी
(D) मगध
उत्तर --(D) मगध
37. अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी- BPSC 2000
(A) कलिंग में
(B) मगध में
(C) अंग में
(D) बंग में
उत्तर --(A) कलिंग में
38. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था- SSC 2014
(A) कोम्विसिस
(B) डेरियस
(C) जेर्सिस (क्षयार्ष )
(D) साइरस
उत्तर --(B) डेरियस
39. उज्जैन का प्राचीन नाम था Uttarakhand PCS (Pre) 2016
(A) कान्यकुब्ज
(B) धान्यकटक
(C) अवन्तिका
(D) तक्षशिला
उत्तर --(C) अवन्तिका
40. महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था- SSC CGL 2015
(A) सेठ
(B) जेट्ठ्क
(C) ग्राम भोजक
(D) श्रेष्ठिन
उत्तर --(D) श्रेष्ठिन
41.'गृहपति' का अर्थ UP Lower (Pre) 2015
(A) धनी किसान
(B) धनी व्यापारी
(C) धनी व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) धनी किसान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें