Gk important questions for all competitive exams
1.विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) तुंगभद्रा
(B) बाणगंगा
(C) कृष्णा
(D) कावेरी
उत्तर --(A) तुंगभद्रा
2. विजयनगर के महान् साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) बड़ौदा में
(B) हम्पी में
(C) गोलकुण्डा में
(D) बीजापुर में
उत्तर --(B) हम्पी में
3. बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) आदिलशाह I
(B) ताज सनेटावा
(C) मुहम्मद आदिलशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) मुहम्मद आदिलशाह
4. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) बीजापुर
(B) रायचुर
(C) गुलबर्गा
(D) बेल्लारी
उत्तर --(D) बेल्लारी
5. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) पुर्तगाली
(B) ब्रिटिश
(C) डच (हालैण्ड)
(D) फ्रेंच
उत्तर --(A) पुर्तगाली
6. बहमनी राजाओं की राजधानी कहाँ थी? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) बीजापुर
(B) गुलबर्गा
(C) बेलगाम
(D) रायचूर
उत्तर --(B) गुलबर्गा
7. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) बुक्का
(B) देवराय II
(C) कृष्णदेव राय
(D) हरिहर
उत्तर --(C) कृष्णदेव राय
8. चारमीनार कहाँ स्थित है? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) सीकरी में
(B) अहमदाबाद में
(C) अहमदनगर में
(D) हैदराबाद में
उत्तर --(D) हैदराबाद में
9. बुक्का I के शासनकाल में मदुरा सल्तनत का विलय विजयनगर साम्राज्य में हुआ। मदुरा विजय का श्रेय किसे है? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) बुक्का के पुत्र कम्पन (कम्पराय) को
(B) बुक्का I की पुत्रवधू गंगादेवी को
(C) बुक्का I के द्वितीय पुत्र हरिहर II को
(D) बुक्का I को
उत्तर --(A) बुक्का के पुत्र कम्पन (कम्पराय) को
10. कल्हण की 'राजतरंगिनी', जिसे 'सही अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथ' होने का गौरव प्राप्त है, को किसने आगे बढ़ाया? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) जोनराज एवं मेरुतुंग
(B) जोनराज एवं श्रीवर
(C) बिल्हण एवं मेरुतुंग
(D) बिल्हण एवं मम्मट
उत्तर --(B) जोनराज एवं श्रीवर
11. वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) गुप्त राज्यकाल
(B) सातवाहन राज्यकाल
(C) विजयनगर राज्यकाल
(D) चोल राज्यकाल
उत्तर --(C) विजयनगर राज्यकाल
12. विजयनगर के विरुद्ध दक्षिणी सल्तनतों द्वारा बनाये गये महासंघ में कौन शामिल नहीं था? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) बीजापुर
(B) अहमदनगर
(C) गोलकुण्डा
(D) बरार
उत्तर --(D) बरार
13. किस युद्ध को विजयनगर साम्राज्य के शानदार युग का अंत माना जाता है? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) तालीकोटा का युद्ध
(B) पानीपत का तृतीय युद्ध
(C) अदोनी का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) तालीकोटा का युद्ध
14. खानदेश राज्य का कौन संस्थापक था? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) अलाउद्दीन हसन
(B) मलिक रजा फारुकी
(C) जौना खाँ
(D) जलालुद्दीन अहसान शाह
उत्तर --(B) मलिक रजा फारुकी
15. कहीं के शासक की उपाधि 'सुल्तान-उस-शर्क' (पूर्व का स्वामी) थी? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) मालवा
(B) खानदेश
(C) जौनपुर
(D) गुजरात
उत्तर --(C) जौनपुर
16. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) श्रीकालहस्ति
(B) भद्राचलम
(C) चिदम्बरम
(D) हम्पी
उत्तर --(D) हम्पी
17. अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) जौनपुर में
(B) पण्डुआ, बंगाल में
(C) गुजरात में
(D) खानदेश में
उत्तर --(A) जौनपुर में
18.प्रसिद्ध विजय विठ्ठल मंदिर जिसके 56 तधित स्तंम संगीतमय स्वर निकालते हैं कहाँ अवस्थित है? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) श्रीरंगम
(B) हम्पी
(C) बेलूर
(D) भद्राचलम्
उत्तर --(B) हम्पी
19. विजयनगर-बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में आरंभ हुआ? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय द्वितीय
(C) हरिहर एवं बुक्का
(D) देवराय
उत्तर --(C) हरिहर एवं बुक्का
20. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) महाबलिपुरम
(D) मदुरई
उत्तर --(D) मदुरई
21. किस विजयनगर सम्राट ने उम्मीत्तूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय
(C) देवराय द्वितीय
(D) अच्युतदेव राय
उत्तर --(A) कृष्णदेव राय
22. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे 'पूर्व का शीराज' या 'शीराज़-ए-हिन्द' कहा जाता था? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) वाराणसी
(B) जौनपुर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
उत्तर --(B) जौनपुर
23. कृष्णदेव राय का उड़ीसा के शासक प्रतापरुद्र गजपति के विरुद्ध अभियान को किस इतिहासकार ने 16 वीं सदी के भारतीय इतिहास की सबसे शानदार सैनिक घटना' कहा है? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) वी० ए० स्मिथ
(B) लेनपूल
(C) नीलकंठ शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) नीलकंठ शास्त्री
24. विजयनगर का अपने स्थापना से लेकर पतन तक किस राज्य के साथ संघर्ष चलता रहा? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) पाण्ड्यों से
(B) पुर्तगालियों से
(C) कालीकट से
(D) बहमनी राज्य से
उत्तर --(D) बहमनी राज्य से
25. कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) कालीकट
(B) वारंगल
(C) पुलीकट
(D) विजयनगर
उत्तर --(A) कालीकट
26. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) 13वीं सदी
(B) 14वीं सदी
(C) 15वीं सदी
(D) 16वीं सदी
उत्तर --(B) 14वीं सदी
27. विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) इस्माइल आदिल शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) कुली कुतुब शाह
(D) प्रतापरुद्र गजपति
उत्तर --(C) कुली कुतुब शाह
28. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोआ को छीना? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) बुक्का I
(B) देवराय II
(C) हरिहर I
(D) हरिहर II
उत्तर --(D) हरिहर II
29. किसका शासनकाल ‘तेलुगू साहित्य का क्लासिकी युग' माना जाता है? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) राजराजा
उत्तर --(A) कृष्णदेव राय
30. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसका निर्माण नहीं कराया? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) हजाररामास्वामी मंदिर
(B) मीनाक्षी मंदिर
(C) कृष्णास्वामी मंदिर
(D) विठ्ठलस्वामी मंदिर
उत्तर --(B) मीनाक्षी मंदिर
31. किस पुस्तक में कृष्णदेव राय अपनाये गये राजनीतिक-प्रशासनिक सिद्धांतों का वर्णन मिलता है? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) पारिजात अपहरणम
(B) मनुचरितम
(C) आमुक्तमाल्यद
(D) मदुरा विजय
उत्तर --(C) आमुक्तमाल्यद
32. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) 1526 ई.
(B) 1206 ई.
(C) 1347 ई.
(D) 1336 ई.
उत्तर --(D) 1336 ई.
33. महाभारत का बांग्ला में अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) नुसरत शाह
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह
(C) राजा गणेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) नुसरत शाह
34. निम्नलिखित में से भारत का पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसने हिन्दुओं से 'जजिया कर न लेने का आदेश दिया? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) मुहम्मद शाह I
(B) अलाद्दीन हसन बहमन शाह
(C) दाउद I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) अलाद्दीन हसन बहमन शाह
35. किस बहमनी शासक ने प्रसिद्ध सूफी मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज' को भू-अनुदान दिया? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) अलाउद्दीन हसन
(B) शिहाबुद्दीन अहमद I
(C) ताजुद्दीन फिरोज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) ताजुद्दीन फिरोज
36. इतालवी यात्री निकोलो द कोण्टी (1420-21) ने किस विजयनगर सम्राट् के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) अच्युतदेव राय
(B) कृष्णदेव राय
(C) देवराय II
(D) देवराय I
उत्तर --(D) देवराय I
37. बहमनी साम्राज्य को किसने चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) महमूद गावां
(B) ताजुद्दीन फिरोज
(C) अलाउद्दीन हसन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) महमूद गावा
38. 'टोडरमल का पूर्वगामी' किसे कहा जाता है? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) मुर्शिद कुली खाँ
(B) महमूद गावां
(C) अलाउद्दीन हसन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) महमूद गावां
39. फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44) ने किस विजयनगर सम्राट् के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) सदाशिव राय
(B) कृष्णदेव राय
(C) देवराय II
(D) देवराय I
उत्तर --(C) देवराय II
40. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) औरंगजेब
(B) हैदर अली
(C) टीपू सुल्तान
(D) कुली कुतुबशाह
उत्तर --(D) कुली कुतुबशाह
41. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) हैदराबाद
(B) बीजापुर
(C) मैसूर
(D) चेन्नई
उत्तर --(A) हैदराबाद
42. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर --(B) कर्नाटक
43. किस संगमवंशी शासक को 'प्रौढ़ देवराय' भी कहा जाता था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) हरिहर II
(B) देवराय ।
(C) मल्लिकार्जुन
(D) देवराय द्वितीय
उत्तर --(C) मल्लिकार्जुन
44. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) अधिशेष लगान
(B) मुद्रा प्रणाली
(C) बंदरगाहों से आमदनी
(D) भूराजस्व
उत्तर --(D) भूराजस्व
45. 'अठवण' का क्या मतलब है? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) भूराजस्व विभाग
(B) भूराजस्व
(C) आयात कर
(D) वाणिज्य कर
उत्तर --(A) भूराजस्व विभाग
46. कृष्णदेव राय के दरबार में 'अष्टदिग्गज' कीन थे? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) आठ मंत्री
(B) आठ तेलुगू कवि
(C) आठ महान सेनापति
(D) आठ परामर्शदाता
उत्तर --(B) आठ तेलुगू कवि
47. विजयनगर के किस शासक ने विवाह कर जैसे अलोकप्रिय करों को समाप्त किया? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) देवराय I
(B) देवराय II
(C) कृष्णदेव राय
(D) सदाशिव राय
उत्तर --(C) कृष्णदेव राय
48. जब राजा वोडयार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) सदाशिव
(B) तिरुमाल
(C) रंगा ॥
(D) वेंकट ॥
उत्तर --(D) वेंकट ॥
49. तुलुव वंश के अंतिम शासक सदाशिव राय के समय वास्तविक सत्ता किसके हाथ में थी? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) राम राय या राम राजा
(B) तिरुमल
(C) नरसा नायक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) राम राय या राम राजा
50. विजनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग किस नाम से जाना जाता था? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) अठवण
(B) कदाचार
(C) वेस-वेग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) कदाचार
51. बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन राज्य स्वतंत्र हुआ? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) अहमदनगर
(B) बीजापुर
(C) बरार
(D) गोलकुंडा
उत्तर --(C) बरार
52. बहमनी साम्राज्य से सबसे अंत में कौन राज्य स्वतंत्र हुआ? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) बीजापुर
(B) अहमदनगर
(C) गोलकुंडा
(D) बीदर
उत्तर --(D) बीदर
53. अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) बंगाल में
(B) जौनपुर में
(C) गुजरात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) बंगाल में
54. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) शेरशाह
(D) हुमायूँ
उत्तर --(B) बाबर
55. निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन-सा था? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) तुलुव
(B) सालुव
(C) संगमा
(D) होयसल
उत्तर --(C) संगमा
56. 'शैवों का अजन्ता' किसे कहा जाता है? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) श्रीरंगम
(B) कुम्बकोणम
(C) अनेगुण्डी
(D) लिपाक्षी
उत्तर --(D) लिपाक्षी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें