Gk important questions for all competitive exams
1. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय कौन था? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड हेस्टिग्स
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) लार्ड कर्जन
उत्तर --(A) लॉर्ड कैनिंग
2. किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु हरिराय
(D) गुरु हरिकिशन
उत्तर --(B) गुरु गोविंद सिंह
3.“आदिग्रंथ' किसने संकलित किया था? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु रामदास ने
(C) गुरु अर्जुन ने
(D) गुरु गोविंद सिंह ने
उत्तर --(C) गुरु अर्जुन ने
4. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) 1854 के वुड़ के डिस्पैच से
(B) 1882 के हंटर आयोग से
(C) 1813 के चार्टर अधिनियम से
(D) 1835 के मैकाले के मिनट से
उत्तर --(D) 1835 के मैकाले के मिनट से
5. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) राबर्ट क्लाइव
(C) वेन्सिटार्ट
(D) वेरेस्ट
उत्तर --(A) वारेन हेस्टिंग्स
6. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) लार्ड मिण्टों
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) कार्नवालिस
(D) वेलेस्ली
उत्तर --(B) वारेन हेस्टिंग्स
7. अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट कौन था? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) आलमगीर ll
(B) शाह आलम ॥
(C) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
(D) अकबर ll
उत्तर --(C) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
8. किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) बहादुरशाह I
(B) मुहम्मदशाह I
(C) बहादुरशाह II
(D) शाह आलम II
उत्तर --(D) शाह आलम I
9. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) सिराजुद्दौला
(B) सरफराज
(C) मीर जाफर
(D) मीर कासिम
उत्तर --(A) सिराजुद्दौला
10. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) रावलपिंडी
(D) पेशावर
उत्तर --(B) लाहौर
11. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध (1769-69) में कौन विजयी हुआ? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) अंग्रेज
(B) हैदराबाद का निर्माण
(C) हैदर अली
(D) मराठा
उत्तर --(C) हैदर अली
12. सुगौली की संधि (1816 ई.) किनके बीच संपन्न हुई थी? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) अवध का नवाब और नेपाल
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
(C) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला
(D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
उत्तर --(D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
13. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई. में कहाँ हुई थी? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) श्रीरंगपट्टनम में
(B) वांडीवाश में
(C) मैसूर में
(D) कुर्ग में
उत्तर --(A) श्रीरंगपट्टनम मे
14. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे गये थे? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर
(B) झांसी, नागपुर व सतारा
(C) झांसी, सतारा व मैसूर
(D) मैसूर, सतारा व भावनगर
उत्तर --(B) झांसी, नागपुर व सतारा
15. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) शुजाउद्दौला
(B) शेर खां
(C) सादत खां 'बुरहान-उल-मुल्क'
(D) सफदरजंग
उत्तर --(C) सादत खां 'बुरहान-उल-मुल्क'
16. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) वेलेस्ली
(B) बैंटिक
(C) कार्नवालिस
(D) हेस्टिग्स
उत्तर --(D) हेस्टिग्स
17. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(B) लार्ड हार्डिंग ने
(C) लार्ड वेलेस्ली ने
(D) लार्ड हेस्टिंग्स ने
उत्तर --(A) लार्ड विलियम बैंटिक ने
18. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
(C) अलीवर्दी खाँ
(D) सिराजुद्दौला
उत्तर --(B) मीर कासिम
19. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
उत्तर --(C) गुरु गोविन्द सिंह
20. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) औरंगजेब
(B) शाह आलम I
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाह आलम II
उत्तर --(D) शाह आलम II
21. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) 1799 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1793 ई.
(D) 1769 ई.
उत्तर --(A) 1799 ई.
22. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) जुल्फिकार खां
(B) सैय्यद बंधु
(C) मुहम्मद अमीर खां
(D) मीर जुमला
उत्तर --(B) सैय्यद बंधु
23. 'नृप निर्माता' (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) जुल्फिकार खां
(B) चिनकिलिच खां
(C) सैय्यद बंधु
(D) मीर जुमला
उत्तर --(C) सैय्यद बंधु
24. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) बदन सिंह
(B) गोकुला
(C) राजाराम
(D) चुरामन (चूड़ामणि)
उत्तर --(D) चुरामन (चूड़ामणि)
25. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) मुर्शीद कुली जाफर खां
(B) शुजाउद्दीन
(C) अलीवर्दी खां
(D) सिराजुद्दौला
उत्तर --(A) मुर्शीद कुली जाफर खां
26. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) इम्मदि चिक्क कृष्णराज
(B) हैदर अली
(C) टीपू सुल्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) हैदर अली
27. किस सिक्ख गुरु को 'बाकला द बाबा ' (बाकला के बाबा) कहा जाता है? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) अर्जुनदेव
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) तेगबहादुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) तेगबहादुर
28. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/ लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) रणजीत सिंह
(B) तेगबहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) बंदा बहादुर (वीर बंदा वैरागी)
उत्तर --(D) बंदा बहादुर (वीर बंदा वैरागी)
29. सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) लार्ड वेलेस्ली
(B) डुप्ले
(C) क्लाइव
(D) लार्ड डलहौजी
उत्तर --(A) लार्ड वेलेस्ली
30. प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) हेक्टर मुनरो ने
(B) राबर्ट क्लाइव ने
(C) वारेन हेस्टिग्स ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) राबर्ट क्लाइव ने
31. बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व कौन कर रहा था? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) राबर्ट क्लाइव
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) हेक्टर मुनरो
(D) चार्ल्स आयर कूट
उत्तर --(C) हेक्टर मुनरो
32. बंगाल का वैध शासन कब से कब तक चला? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) 1760 से 1793 तक
(B) 1757 से 1767 तक
(C) 1764 से 1793 तक
(D) 1765 से 1772 तक
उत्तर --(D) 1765 से 1772 तक
33. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) विलियम बैंटिक
(B) लार्ड कैनिंग
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) कार्नवालिस
उत्तर --(A) विलियम बैंटिक
34. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) कर्जन
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड माउण्टबैटन
उत्तर --(B) वारेन हेस्टिग्स
35. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) मुगलों ने
(B) सिक्खों ने
(C) मराठों ने
(D) राजपूतों ने
उत्तर --(C) मराठों ने
36. किसके शासनकाल में 'ब्लैक होल' दुर्घटना घटित हुई थी? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) मीर कासिम
(B) अलीवर्दी खाँ
(C) मीर जाफर
(D) सिराजुद्दौला
उत्तर --(D) सिराजुद्दौला
37. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) गुरु गोविंद सिंह
38. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्य का प्रारंभ किया? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) बक्सर का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(D) 1857 का विद्रोह
उत्तर --(B) प्लासी का युद्ध
39. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) वेन्सिटार्ट
(B) कर्टियर
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) राबर्ट क्लाइव
उत्तर --(C) वारेन हेस्टिंग्स
40. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) रफी-उद-दरजात
(B) रफीउद्दौला
(C) जहांदार शाह
(D) फरूखसियर
उत्तर --(D) फरूखसियर
41. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) मुहम्मदशाह
(B) शाहआलम II
(C) फर्रुखसियर
(D) रफी-उद्-दरजात
उत्तर --(A) मुहम्मदशाह
42. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) शाह आलम II
(B) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
(C) बहादुरशाह II
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) मुहम्मदशाह 'रंगीला'
43. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) सर जान शोर
(B) लार्ड वेलेस्ली
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कार्नवालिस
उत्तर --(C) वारेन हेस्टिंग्स
44. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) मुहम्मदशाह I
(B) शाह आलम II
(C) बहादुरशाह I
(D) फर्रुखसियर
उत्तर --(D) फर्रुखसियर
45. सैनिक संगठन 'खालसा दल' की स्थापना किसने की? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) कपूर सिंह
(B) महासिंह
(C) रणजीत सिंह
(D) गुरु गोविंद सिंह
उत्तर --(A) कपूर सिंह
46. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(B) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(C) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(D) चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
उत्तर --(B) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
47. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद 'महाराजा' की उपाधि धारण की? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) मालवा
(B) कांगड़ा
(C) लाहौर
(D) अमृतसर
उत्तर --(C) लाहौर
48. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) मालवा विजय अभियान
(B) कांगड़ा विजय अभियान
(C) लाहौर विजय अभियान
(D) अमृतसर विजय अभियान
उत्तर --(D) अमृतसर विजय अभियान
49. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) विलियम बैंटिक
(D) लार्ड वेलेस्ली
उत्तर --(A) लार्ड डलहौजी
50. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु अर्जुनदेव ने
(C) गुरु अंगददेव ने
(D) गुरु अमरदास ने
उत्तर --(B) गुरु अर्जुनदेव ने
51. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय खालसा पंथ' का प्रवर्तन किसने किया? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) हरराम
(B) हर किशन
(C) गोविंद सिंह
(D) तेग बहादुर
उत्तर --(C) गोविंद सिंह
52. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) कार्नवालिस
(B) कैनिंग
(C) हेस्टिंग्स
(D) क्लाइव
उत्तर --(D) क्लाइव
53. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) लार्ड विलियम बैंटिक
(B) लार्ड आकलैंड
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
उत्तर --(A) लार्ड विलियम बैंटिक
54. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) रामगढ़िया
(B) सुकरचकिया
(C) संधावालिया
(D) अहलूवालिया
उत्तर --(B) सुकरचकिया
55. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) कर्नाटक के नवाब
(B) बंगाल के नवाब
(C) अवध के नवाब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) अवध के नवाब
56. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
(C) नजीमुद्दीन
(D) सिराजुद्दौला
उत्तर --(D) सिराजुद्दौला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें