Gk important questions for all competitive exams
1.गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) बुलंद दरवाजा
(B) बड़ा इमामबाड़ा
(C) जामा मस्जिद
(D) सिद्दी बशीर
उत्तर --(A) बुलंद दरवाजा
2. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) राजपूत और मुगल
(B) अकबर और हेमू
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी
(D) सिकंदर और आदिल शाह
उत्तर --(B) अकबर और हेमू
3. 'दीन ए इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
उत्तर --(C) अकबर
4. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय–तानसेन और बैजू बावरा—किसके शासनकाल में सुविख्यात थे? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) बहादुरशाह II 'जफर
(D) अकबर
उत्तर --(D) अकबर
5. 'रामचरित मानस' के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) अकबर
(B) हर्षवर्द्धन
(C) वाजिद अली शाह
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
उत्तर --(A) अकबर
6. मुबइयान' नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखी? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) अरबी में
(B) तुर्की में
(C) फारसी में
(D) उर्दू में
उत्तर --(B) तुर्की में
7. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) तक्षशिला
(B) कंधार
(C) फरगना
(D) पंजाब
उत्तर --(C) फरगना
8. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) सीकरी
(B) जामा मस्जिद
(C) आगरा
(D) कालानौर
उत्तर --(D) कालानौर
9. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) सिसोदिया वंश
(B) परमार वंश
(C) चौहान वंश
(D) चंदेल वंश
उत्तर --(A) सिसोदिया वंश
10. किस मुगल शासक को 'आलमगीर' कहा जाता था? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
उत्तर --(B) औरंगजेब
11. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
उत्तर --(C) औरंगजेब
12. सम्राट् अकबर द्वारा किसको 'ज़रीक़लम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) मीर सैयद अली
(B) अब्दुस्समद
(C) मुहम्मद खाँ
(D) मोहम्मद हुसैन
उत्तर --(D) मोहम्मद हुसैन
13. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) पुरंदर
(B) तोरण
(C) चित्तौड़
(D) पुणे
उत्तर --(A) पुरंदर
14. निम्न में से कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) बहादुरशाह ll
(B) शाहआलम II
(C) आलमगीर II
(D) अकबरशाह II
उत्तर --(B) शाहआलम II
15. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) दस्तूर
(B) सूबा
(C) सरकार
(D) अहार
उत्तर --(C) सरकार
16. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) गुरु अंगददेव
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु तेग बहादुर
उत्तर --(D) गुरु तेग बहादुर
17. मुगल चित्रकारी किसके शासनकाल में पराकाष्ठा/चरमोत्कर्ष प्राप्त किया? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
उत्तर --(A) जहाँगीर
18. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) अब्दुल नबी खाँ
(D) बीरबल
उत्तर --(B) अबुल फजल
19. शेरशाह की महानता का घोतक क्या है? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान
(B) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
(C) प्रशासनिक सुधार
(D) धार्मिक सहिष्णुता
उत्तर --(C) प्रशासनिक सुधार
20. 'हुमायूँनामा' किसने लिखा था? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) रोशनआरा बेगम
(B) जहाँआरा बेगम
(C) मुमताज़ महल
(D) गुलबदन बेगम
उत्तर --(D) गुलबदन बेगम
21. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) कन्नौज
(B) दिल्ली
(C) करनाल
(D) लाहौर
उत्तर --(A) कन्नौज
22. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) शेरशाह
(B) बाबर
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
उत्तर --(B) बाबर
23. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) हुमायूँनामा
(B) पादशाहनामा
(C) तुजुक ए-वाबरी (बाबरनामा)
(D) अकबरनामा
उत्तर --(C) तुजुक ए-वाबरी (बाबरनामा)
24. कौन-सा सुमेलित नहीं है? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) शाहजहाँनामा - मुहम्मद सालेह
(B) तुजुक-ए-जहाँगीरी - जहाँगीर
(C) तुजुक-ए-बाबरी - बाबर
(D) हुमायूँनामा - हुमायूँ
उत्तर --(D) हुमायूँनामा - हुमायूँ
25. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) महेश दास
(B) राजा भगवान दास
(C) वनमाली दास
(D) राजा टोडरमल
उत्तर --(A) महेश दास
26. हुमायूँ का मकबरा कहाँ है? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) काबुल में
उत्तर --(B) दिल्ली मे
27. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) शाहजहाँ
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) जहाँगीर
उत्तर --(C) हुमायूँ
28. भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) बीजापुर में
(B) हैदराबाद में
(C) सीकरी में
(D) औरंगाबाद में
उत्तर --(D) औरंगाबाद में
29. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) बाबर
(D) अकबर
उत्तर --(A) जहाँगीर
30. कौन-सा मकबरा 'द्वितीय ताजमहल' कहलाता है? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) एतमाद-उद-दौला का मकबरा
(B) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा
(C) अनारकली का मकबरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा
31. 1526 ई. में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) खिलजी वंश
(B) तुगलक वंश
(C) लोदी वंश
(D) सैय्यद वंश
उत्तर --(C) लोदी वंश
32. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) 21 अप्रैल, 1529
(B) 15 अप्रैल, 1528
(C) 20 अप्रैल, 1527
(D) 21 अप्रैल, 1526
उत्तर --(D) 21 अप्रैल, 1526
33. बाबर ने प्रसिद्ध 'तुलुगमा नीति' का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) पानीपत के प्रथम युद्ध में
(B) खानवा के युद्ध में
(C) घाघरा के युद्ध में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) पानीपत के प्रथम युद्ध में
34. अकबर के शासन में 'महाभारत' का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) इकबालनामा
(B) रज्मनामा
(C) अकबरनामा
(D) सकीनत-उल-औलिया
उत्तर --(B) रज्मनामा
35. किस मुगल सम्राट् ने सैय्यद भाइयों की गिराया? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) रफी-उद्-दौला
(B) शाहजहाँ ॥
(C) मुहम्मदशाह
(D) बहादुरशाह
उत्तर --(C) मुहम्मदशाह
36. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट थे? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) अकबर II
(B) आलमगीर II
(C) शाह आलम II
(D) बहादुरशाह II
उत्तर --(D) बहादुरशाह II
37. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) टोडरमल
(B) बीरबल
(C) जयसिंह
(D) बिहारीमल
उत्तर --(A) टोडरमल
38. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन / पूजा-गृह का क्या नाम था? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) दीवान-ए-आम
(B) इबादतखाना
(C) बुलंद दरवाजा
(D) दीवान-ए-ख़ास
उत्तर --(B) इबादतखाना
39. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
उत्तर --(C) औरंगजेब
40. वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) अलाउद्दीन खिल्जी
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) शेरशाह सूरी
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर --(D) इब्राहिम लोदी
41. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) सासाराम
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
उत्तर --(A) सासाराम
42. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) अमरकोट
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) जयपुर
उत्तर --(B) आगरा
43. मस्नवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) प्रोसाड़ी पर तुर्की संग्रह
(B) दीवान
(C) मुबायीन
(D) बाबरनामा
उत्तर --(C) मुबायीन
44. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) अकबर
(B) नूरजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर --(D) शाहजहाँ
45. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
उत्तर --(A) औरंगजेब
46. अनवार-ए-सुहैली' ग्रंथ किसका अनुवाद है? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) महाभारत
(B) पंचतंत्र
(C) रामायण
(D) सूरसागर
उत्तर --(B) पंचतंत्र
47. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) जहाँआरा बेगम
(B) नूरजहाँ बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जेवुन्निसा बेगम
उत्तर --(C) गुलबदन बेगम
48. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) अकबर
उत्तर --(D) अकबर
49. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुरशाह
उत्तर --(A) अकबर
50. मुगल काल की राजभाषा कौन थी? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) हिन्दी
उत्तर --(B) फारसी
51. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) प्लासी का युद्ध
(B) तालीकोटा का युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) हल्दीघाटी का युद्ध
उत्तर --(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
52. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
उत्तर --(D) शाहजहाँ
53. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) शाहजहाँ
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) इब्राहिम लोदी
उत्तर --(A) शाहजहाँ
54. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपसी फूट
उत्तर --(B) उसकी सैन्य कुशलता
55. 'जानी प्रणाली' किसकी उपज थी? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) शेरशाह
(D) अकबर
उत्तर --(C) शेरशाह
56. किस मुगल बादशाह को 'जिन्दा पीर' कहा जाता था? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
उत्तर --(D) औरंगजेब
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें