Gk important questions for all competitive exams
1.ढिल्लिका' (दिल्ली) नगर की स्थापना किसने की थी? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) तोमरों ने
(B) चौहानों ने
(C) परमारों ने
(D) प्रतिहारों ने
उत्तर --(A) तोमरों ने
2. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ (Tower of Victory) का निर्माण कराया था? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा रतन सिंह
(D) राणा हमीर
उत्तर --(B) राणा कुम्भा
3. किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ी मस्जिद की दीवारों पर अंकित है? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) मालती माधव
(B) नागानंद
(C) हरिकेलि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) हरिकेलि
4. रानी पद्मिनी के पति का नाम क्या था? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) राजा मान सिंह
(D) राणा रतन सिंह
उत्तर --(D) राणा रतन सिंह
5. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) त्रैकूटक संवत
(B) विक्रम संवत्
(C) शक संवत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) त्रैकूटक संवत
6. किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडूढ़ल ने 'उत्तरापथ स्वामिन’ कहा? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) गोपाल
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) धर्मपाल
7. किसके राज्यकाल में लक्ष्मीधर ने 'कल्पद्रम' या 'कत्यक तहलक्ष्माधर ने 'कल्पद्रुम' या 'कृत्यकल्प तरु' नामक विधि ग्रंथ की रचना की? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) जयचन्द्र
(B) चन्द्रदेव
(C) गोविन्दचन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) गोविन्दचन्द्र
8. 9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को 'रूहमा कहकर संबोधित किया? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) सेन
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) पाल
उत्तर --(D) पाल
9. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाता है? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) कर्नल टाड
(B) जदुनाथ सरकार
(C) कनिंघम
(D) विलियम जोन्स
उत्तर --(A) कर्नल टाड
10. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की 'अल-गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बैरा' कहकर पुकारा? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) सुलेमान
(B) अलमसूदी
(C) अलवरुनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) अलमसूदी
11. 'समरांगण सूत्रधार’ का विषय क्या है? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) योग शास्त्र
(B) खगोल विज्ञान
(C) स्थापत्य शास्त्र
(D) काव्य शास्त्र
उत्तर --(C) स्थापत्य शास्त्र
12. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी कहाँ थी? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) पाटलिपुत्र
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) मालखंड/ मान्यखेत
उत्तर --(D) मालखंड/ मान्यखेत
13. किस प्रतिहार शासक ने 'आदिवराह' की उपाधि धारण की? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) मिहिरभोज
(B) नागभट्ट ।
(C) नागभट्ट ॥
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) मिहिरभोज
14. जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण कहाँ मिलता है? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) खजुराहो में
(B) दिलवाड़ा में
(C) पुरी में
(D) वाराणसी में
उत्तर --(B) दिलवाड़ा में
15. 712 ई. में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) राय सहसी
(B) चच
(C) दाहिर
(D) दाहिरयाह
उत्तर --(C) दाहिर
16. 'कर्पूरमंजरी' नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) मिहिरभोज
(B) नागभट्ट I
(C) नागभट्ट II
(D) महेन्द्रपाल 1
उत्तर --(D) महेन्द्रपाल 1
17. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की 'अल-गुजर' एवं इस वंश के शासकों को 'बैरा' कहकर पुकारा? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) अलमसूदी
(B) सुलेमान
(C) अलवरुनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) अलमसूदी
18. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उड़ीसा
(D) बंगाल
उत्तर --(B) गुजरात
19. किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) जयसिंह 'सिद्धराज'
(B) कुमार पाल
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) A और B दोनों
20. सर्वप्रथम भारत में 'जजिया कर लगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग को इस कार से पूर्णतः मुक्त रखा? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) मुसलमानों को
(B) बौद्धों को
(C) निम्न जाति के लोगों को
(D) ब्राह्मणों को
उत्तर --(D) ब्राह्मणों को
21. कल्हण कृत राजतरंगिन्णी में कुल कितने तरंग है? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
उत्तर --(A) 8
22.वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) भीम I
(B) भीम II
(C) कुमारपाल
(D) जयसिंह ‘सिंहराज'
उत्तर --(B) भीम II
23. किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) नन्नुक चंदेल
(B) यशोवर्मा
(C) धंगदेव
(D) गंडदेव
उत्तर --(C) धंगदेव
24. 'कर्पूरमंजरी' नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) नागभट्ट I
(B) नागभट्ट II
(C) मिहिरभोज
(D) महेन्द्रपाल I
उत्तर --(D) महेन्द्रपाल I
25. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) अरब
(B) तुर्क
(C) अफगान
(D) मंगोल
उत्तर --(A) अरब
26. पृथ्वीराज रासो' निम्नलिखित में किसने लिखा था? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) बाणभट्ट
(B) चंदबरदाई
(C) भवभूति
(D) जयदेव
उत्तर --(B) चंदबरदाई
27. वर्ष 1100 ई. में निर्मित मंदिर जो भुवनेश्वर के अन्य मंदिरों पर प्रधानता रखता है, कौन-सा है? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) राजा रानी मंदिर
(B) कन्दरिया महादेव
(C) त्रिभुवनेश्वर लिंगराज
(D) मुक्तेश्वर
उत्तर --(C) त्रिभुवनेश्वर लिंगराज
28. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) श्रवणबेलगोला
(B) पारसनाथ पर्वत
(C) इंदौर
(D) आबू पर्वत
उत्तर --(D) आबू पर्वत
29. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) चंदेल राजपूत
(B) होल्कर
(C) सिंधिया
(D) बुंदेला राजपूत
उत्तर --(A) चंदेल राजपूत
30. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) सीकरी
(B) चित्तौड़गढ़
(C) झाँसी
(D) देहली
उत्तर --(B) चित्तौड़गढ़
31. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम क्या था? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) नरेन्द्रपाल
(B) नयपाल
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल
उत्तर --(C) धर्मपाल
32. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) लेपाक्षी मंदिर
(B) वृहदीश्वर मंदिर
(C) लिंगराज मंदिर
(D) कंदरिया महादेव मंदिर
उत्तर --(D) कंदरिया महादेव मंदिर
33. निम्नलिखित में से किसे एक नये संवत् चलाने का यश प्राप्त है? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) लक्ष्मण सेन
(B) धर्मपाल
(C) देवपाल
(D) विजयसेन
उत्तर --(A) लक्ष्मण सेन
34. 'गीत गोविन्द' के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) विजयसेन
(B) लक्ष्मण सेन
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल
उत्तर --(B) लक्ष्मण सेन
35. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) कुमारगुप्त
(B) हर्ष
(C) धर्मपाल
(D) विजयसेन
उत्तर --(C) धर्मपाल
36. 'नैषेध चरित' व 'खण्डन-खण्ड-खाद्य' के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) पृथ्वीराज III
(B) कुमारपाल
(C) चन्द्रदेव
(D) जयचन्द्र
उत्तर --(D) जयचन्द्र
37. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली से निर्मित हैं? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) नागर
38. चन्दावर का युद्ध (1194 ई.) किसके मध्य हुआ? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) पृथ्वीराज III एवं मुहम्मद गोरी
(B) जयचन्द्र एवं मुहम्मद गोरी
(C) भीम II एवं मुहम्मद गोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) जयचन्द्र एवं मुहम्मद गोरी
39. निम्नलिखित शहरों में से किसमें लिंगराज मंदिर अवस्थित है? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) कोलकाता
(B) बीजापुर
(C) भुवनेश्वर
(D) श्रवणबेलगोला
उत्तर --(C) भुवनेश्वर
40. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) नागभट्ट II
(B) ध्रुव
(C) धर्मपाल
(D) वत्सराज
उत्तर --(D) वत्सराज
41. किस पर स्वामित्व के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) कन्नौज
(B) पाटलिपुत्र
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) कन्नौज
42. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सदी में हुआ? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) 7वीं सदी ई. में
(B) 8वीं सदी ई. में
(C) 9वीं सदी ई. में
(D) 10वीं सदी ई. में
उत्तर --(B) 8वीं सदी ई. में
43. हिन्दू विधि की एक प्रसिद्ध पुस्तक 'दायभाग' के रचयिता कौन थे? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) विज्ञानेश्वर
(B) मनु
(C) जीमूतवाहन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) जीमूतवाहन
44. 'रामचरित' की रचना किसने की? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) कालिदास
(B) विज्ञानेश्वर
(C) कौटिल्य
(D) संध्याकर नन्दी
उत्तर --(D) संध्याकर नन्दी
45. सेन वंश का संस्थापक कौन था? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) सामंत सेन
(B) विजय सेन
(C) बल्लाल सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) सामंत सेन
46. किसने 'कुलीन प्रथा'/'कुलीनतावाद' का आरंभ किया? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) सामंत सेन
(B) बल्लाल सेन
(C) विजय सेन
(D) लक्ष्मण सेन
उत्तर --(B) बल्लाल सेन
47. किसने स्मृति ग्रंथ 'दान सागर' एवं ज्योतिष ग्रंथ 'अद्भुत सागर' की रचना की? RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010
(A) सामंत सेन
(B) विजय सेन
(C) बल्लाल सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) बल्लाल सेन
48. भारत में प्रथम आक्रमणकारी कौन था? SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016
(A) मुहम्मद गोरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद बिन कासिम
उत्तर --(D) मुहम्मद बिन कासिम
49. सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016
(A) भीमदेव I
(B) भीमदेव ॥
(C) मूलराज I
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) भीमदेव I
50. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है? BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014
(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर --(B) उड़ीसा
51. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ और अंत किस राजवंश ने किया? SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008
(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट।
(C) प्रतिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) प्रतिहार
52. कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है? UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013
(A) स्कंद पुराण
(B) याज्ञवल्क्य स्मृति
(C) पराशर स्मृति
(D) ओशनम स्मृति
उत्तर --(D) ओशनम स्मृति
53. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी? UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011
(A) विज्ञानेश्वर
(B) कंबन
(C) नयचन्द्र
(D) अमोघवर्ष
उत्तर --(A) विज्ञानेश्वर
54. गुर्जर प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था? RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010
(A) हरिश्चन्द
(B) नागभट्ट ।
(C) मिहिरभोज
(D) नागभट्ट II
उत्तर --(B) नागभट्ट ।
55. पाल वंश का संस्थापक कौन था? IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) गोपाल
56. निम्नलिखित में से कौन 'कविराज' के नाम से विख्यात था? UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,
(A) भूंज
(B) मिहिर भोज
(C) सिंधुराज
(D) भोज परमार
उत्तर --(D) भोज परमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें