Gk important questions for all competitive exams

 1.किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है?   SSC CGL 2002

 (A) पंचतंत्र
(B) हितोपदेश
(C) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(D) कथासरित सागर

उत्तर --(A) पंचतंत्र

2.न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है?   UPPCS 2012

 (A) प्राचीन पांडुलिपियों का अध्ययन
(B) सिक्कों व धातुओं का अध्ययन
(C) ताल पत्रों का अध्ययन
(D) ताम्र पत्रों का अध्ययन

उत्तर --(B) सिक्कों व धातुओं का अध्ययन

3.'मालती माघव' के लेखक कौन थे?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011

 (A) हर्ष
(B) शूद्रक
(C) भवभूति
(D) भास

उत्तर --(C) भवभूति

4. प्राचीन भारत में वौधेय कौन थे?   SSC CGL 2017

 (A) चोलों के सामंत
(B) बौद्ध मत का एक पंथ
(C) जैन मत का एक पंथ
(D) एक गणतांत्रिक जनजाति

उत्तर --(D) एक गणतांत्रिक जनजाति

5. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज क्या था?   SSC 2011

 (A) गेंहुँ व जौ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) बाजरा

उत्तर --(A) गेंहुँ व जौ

6. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारणा एक जैसी है?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

 (A) आत्मा की अनश्वरता
(B) कर्मवाद का सिद्धांत
(C) ईश्वर में विश्वास
(D) कठोर तप/वैराग्य

उत्तर --(B) कर्मवाद का सिद्धांत

7. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?   SSC CGL 2016

 (A) चिकित्सा विज्ञान
(B) तर्कशास्त्र
(C) बौद्धधर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञान

उत्तर --(C) बौद्धधर्म दर्शन

8. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?   BPSC 2013

 (A) फाह्यान
(B) इत्सिंग
(C) ह्वेनसांग
(D) मेगास्थनीज

उत्तर --(D) मेगास्थनीज

9. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था?   S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

 (A) कोशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) नालंदा

उत्तर --(A) कोशाम्बी

10. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?   SSC CHSL 2016

 (A) अशोक के
(B) रुद्रदमन के
(C) राजेन्द्र के
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) रुद्रदमन के

11. शून्य की खोज किसने की?   SSC MTS 2019

 (A) वराहमिहिर
(B) भास्कर
(C) आर्यभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) आर्यभट्ट

12. ताम्राश्म / ताम्रपाषाण काल (Chalcolithic Age) में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?   S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009

 (A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) दक्षिण से उत्तर की ओर
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर
(D) उत्तर से दक्षिण की ओर

उत्तर --(D) उत्तर से दक्षिण की ओर

13. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है?   RRB NTPC 2016

 (A) गुफाओं के शैलचित्र
(B) खनिज
(C) बौद्ध प्रतिमाएं
(D) सोन नदी का उद्गम स्थल

उत्तर --(A) गुफाओं के शैलचित्र

14. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त धातु कौन-सा था?   UP RO/ARO 2014

 (A) लोहा
(B) तांबा
(C) चांदी
(D) सोना

उत्तर --(B) तांबा

15.‘हितोपदेश' के लेखक का क्या नाम हैं?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014

 (A) बाणभट्ट
(B) भवभूति
(C) नारायण पंडित
(D) विष्णु शर्मा

उत्तर --(C) नारायण पंडित

16. 'नाट्यशास्त्र' की रचना किसने की?   RRB NTPC 2016

 (A) वात्स्यायन
(B) वसुमित्र
(C) अश्वघोष
(D) भरत मुनि

उत्तर --(D) भरत मुनि

17. निम्न में कौन-सा नवीनतम समझा जाता है?   NDA 2014

 (A) क्रो-मैग्नन मानव
(B) हिडलबर्ग मानव
(C) पिल्ट गन मानव
(D) निएंडरथल मानव

उत्तर --(A) क्रो-मैग्नन मानव

18.'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013

 (A) यूरीपिडिज
(B) हेरोडोट्स
(C) थ्युसीडाइडिस
(D) सुकरात

उत्तर --(B) हेरोडोट्स

19. निम्नलिखित में से किसकी चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) कहा जाता है?   RRB NTPC 2016

 (A) पुरापाषाण युग
(B) नवपाषाण युग
(C) ताम्रपाषाण युग
(D) लौह युग

उत्तर --(C) ताम्रपाषाण युग

20. अंकोरवाट कहाँ स्थित है?   BPSC 2018

 (A) वियतनाम
(B) तिब्बत
(C) इंडोनेशिया
(D) कम्बोडिया

उत्तर --(D) कम्बोडिया

21. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित था?   S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010

 (A) सिंधु व झेलम
(B) झेलम व चेनाब
(C) चेनाब व रावी
(D) रावी व व्यास

उत्तर --(A) सिंधु व झेलम

22. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?   RRB NTPC 2016

 (A) विलियम जोन्स
(B) चार्ल्स विल्किन्स
(C) एलेक्जेंडर कनिंघम्
(D) जान मार्शल

उत्तर --(B) चार्ल्स विल्किन्स

23.पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन क्या था?   SSC 2017

 (A) संगीत
(B) जुआ
(C) शिकार
(D) घुड़सवारी

उत्तर --(C) शिकार

24. निम्नलिखित में से किसकी चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) कहा जाता है?   S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

 (A) पुरापाषाण युग
(B) नवपाषाण युग
(C) लौह युग
(D) ताम्रपाषाण युग

उत्तर --(D) ताम्रपाषाण युग

25. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था?   SSC CGL 2016

 (A) बौद्धधर्म दर्शन
(B) रसायन विज्ञान
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) तर्कशास्त्र

उत्तर --(A) बौद्धधर्म दर्शन

26. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन सी एक लिपि दायीं ओर से वायीं ओर लिखी जाती थी?   UPPCS 2015

 (A) शारदा
(B) खरोष्ठी
(C) ब्राह्मी
(D) नंदनागरी

उत्तर --(B) खरोष्ठी

27. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 (A) परिषद्
(B) अष्टदिग्गज
(C) मणिग्राम
(D) चुतुर्वेदीमंगलम्

उत्तर --(C) मणिग्राम

28. 'मुद्राराक्षस' नामक पुस्तक का लेखक कौन था?   SSC CGL 2016

 (A) कल्हण
(B) बाणभट्ट
(C) कौटिल्य
(D) विशाखदत्त

उत्तर --(D) विशाखदत्त

29.अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यतः किस नाम से जाने जाते हैं?   BPSC 2019

 (A) प्रियदर्शी
(B) चक्रवर्ती
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति

उत्तर --(A) प्रियदर्शी

30. आधुनिक देवनागरी लिप का प्राचीनतम रूप क्या है?   संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 (A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) प्राकृत
(D) पालि

उत्तर --(B) ब्राह्मी

31. ईसा की प्रारंभिक सदियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाई से प्राप्त होती है?   SSC CHSL 2016

 (A) ताम्रलिप्ति
(B) तोण्डी
(C) अरिकमेडू
(D) मदुरै

उत्तर --(C) अरिकमेडू

32.अशोक की ‘धम्म’ नीति का मुख्य सिद्धान्त क्या था?   SSC CHSL 2016

 (A) संयम
(B) दया
(C) दान
(D) स्व-नियन्त्रण

उत्तर --(D) स्व-नियन्त्रण

33.अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?   UPPCS 2014

 (A) जेम्स प्रिंसेप ने
(B) जॉर्ज ब्यूलर ने
(C) विंसेट स्मिथ ने
(D) अहमद हसन दानी ने

उत्तर --(A) जेम्स प्रिंसेप ने

34.निम्नलिखित में से कौन-सा अशोककालीन अभिलेख खरोष्ठी लिपि में है?   CGPCS 2011

 (A) मेरठ
(B) शाहबाजगढ़ी
(C) गिरनार
(D) कालसी

उत्तर --(B) शाहबाजगढ़ी

35.निम्नलिखित में से किस एक अभिलेख में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?   IAS (Pre) 1997

 (A) कालसी
(B) रुम्मिनदेई
(C) मास्की
(D) विशिष्ट कलिंग राजादेश

उत्तर --(C) मास्की


 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Study of Cell

दैनिक सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Reproduction in human