Gk GS important questions for all competitive exams


1. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?   SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013

 (A) सिकंदर लोदी
(B) अलाउद्दीन खल्जी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

उत्तर --(A) सिकंदर लोदी

2. कुव्वत-उल इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?   UPPCS 2012, RRB NTPC 2008

 (A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) मोहम्मद आदिलशाह

उत्तर --(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

3. महमूद गजनी किस वंश का था?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003

 (A) खल्जी
(B) गुलाम
(C) यामिनी
(D) तुगलक

उत्तर --(C) यामिनी

4. महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009

 (A) तोमर
(B) प्रतिहार
(C) सोलंकी
(D) जाट

उत्तर --(D) जाट

5. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?   SSC CHSL 2011, UPSC 2010

 (A) 17 बार
(B) 18 बार
(C) 12 बार
(D) 15 बार

उत्तर --(A) 17 बार

6. किसने अपने आप को 'खलीफा' घोषित किया था?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

 (A) महमूद गजनवी
(B) मुबारकशाह खिल्जी
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खल्जी

उत्तर --(B) मुबारकशाह खिल्जी

7. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?   SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015

 (A) इब्राहिम लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) बहलोल लोदी

8. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी?   BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011

 (A) शेरशाह सूरी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खल्जी

उत्तर --(D) अलाउद्दीन खल्जी

9. अलाई दरवाजा निम्न में से किसका मुख्य द्वार है?   S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

 (A) कुतुब मीनार
(B) जमातखाना मस्जिद
(C) सीरी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) कुतुब मीनार

10. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011

 (A) बलवन ने
(B) अलाउद्दीन खिल्जी ने
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) अलाउद्दीन खिल्जी ने

11. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?   SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014

 (A) खिल्जी वंश
(B) तुगलक वंश
(C) सैय्यद वंश
(D) लोदी वंश

उत्तर --(C) सैय्यद वंश

12. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?   S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009

 (A) बल्वन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक

उत्तर --(D) फिरोज तुगलक

13. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया?   RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012

 (A) फिरोज तुगलक
(B) शेरशाह सूरी
(C) अलाउद्दीन खल्जी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर --(A) फिरोज तुगलक

14. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?   UP RO/ARO 2014, BPSC 2009

 (A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) शेरशाह सूरी

उत्तर --(B) फिरोज तुगलक

15. अलाउद्दीन खिल्जी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014

 (A) जफर खां
(B) मलिक काफूर
(C) गाजी मलिक
(D) उजबेग खाँ

उत्तर --(C) गाजी मलिक

16. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009

 (A) लोदी
(B) इल्बरी
(C) खिल्जी
(D) तुगलक

उत्तर --(D) तुगलक

17. निम्नलिखित में से किसे 'कुरानख्वा' (कुरान का पाठ करनेवाला) भी कहा जाता था?   NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011

 (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फीरोजशाह तुगलक

उत्तर --(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

18. किस सल्तनत कालीन शासक को मिनहाज ने 'हातिमताई ॥' की संज्ञा दी?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010

 (A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

19. ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण किसने करवाया था?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) फीरोज तुगलक
(B) बलवन
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश

उत्तर --(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

20. निम्नलिखित में से किसने चहलगांनी / चालीसा दल का पूर्णतः सफाया कर दिया?   BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003

 (A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) रजिया
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन

उत्तर --(D) बलबन

21. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ईश्वर का अभिशाप' कहता था?   S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010

 (A) चंगेज खाँ
(B) तैमूर लंग
(C) नादिरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) चंगेज खाँ

22. निम्नलिखित में किसे बगदाद के खलीफा ने 'मन्शूर' (स्वीकृति पत्र / मानाभिषेक पत्र) प्रदान किया?   RRB NTPC 2016, BPSC 2014

 (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया सुलतान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) इल्तुतमि

23. किसके राज्यकाल में लखनौती (बंगाल की राजधानी) में तुगरिल खाँ का विद्रोह और दमन हुआ?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014

 (A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) बलबन

24. किस सुल्तान ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नकद वेतन देने की प्रथा चलाई?   S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

 (A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खल्जी

उत्तर --(D) अलाउद्दीन खिल्जी

25. बलबन ने अपने को कुलीन साबित करने के लिए 'शाहनामा' में वर्णित किस प्रसिद्ध तुर्की योद्धा का वंशज होने का दावा किया?   SSC CGL 2016, BPSC 2017

 (A) अफरसियाब
(B) अमीर हम्जा
(C) तैमूर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) अफरसियाब

26. 'सरा-ए-अदल’ निम्नलिखित में से किसका बाजार था?   UPPCS 2015, RRB NTPC 2016

 (A) गल्ला का
(B) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का बाजार
(C) दासों, घोड़ों एवं मवेशियों का बाजार
(D) छोटी-छोटी वस्तुओं का बाजार

उत्तर --(B) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का बाजार

27. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-शफा क्या था?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 (A) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथिगृह
(B) एक पुस्तकालय
(C) एक खैराती अस्पताल
(D) एक दानशाला

उत्तर --(C) एक खैराती अस्पताल

28. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?   SSC CGL 2016, UPPCS 2015

 (A) अरबों का
(B) मंगोलों का
(C) अफगानों का
(D) तुर्कों का

उत्तर --(D) तुर्कों का

29. किसने भूमि मापने का पैमाना 'गन्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन किया?   BPSC 2019, SSC CGL 2011

 (A) सिकंदर लोदी
(B) सिकंदरशाह सूर
(C) सिकंदर महान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) सिकंदर लोदी

30. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?   संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 (A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) मुहम्मद गोरी

31. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण' बताया है?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016

 (A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर --(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

32. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?   SSC CHSL 2016, BPSC 2003

 (A) सिकंदर लोदी
(B) दौलत खाँ लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर --(D) इब्राहिम लोदी

33. 'इनाम' भूमि किसे दिया जाता था?   UPPCS 2014, RRB NTPC 2016

 (A) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति
(B) मनसबदार
(C) पैतृक राजस्व संग्राहक
(D) कुलीन

उत्तर --(A) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति

34. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?   CGPCS 2011, UPSC 2009

 (A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) कैकूबाद
(D) आरामशाह

उत्तर --(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

35. कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था?   IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015

 (A) रजिया
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन

उत्तर --(C) इल्तुतमिश

36. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था?   BPSC 1994, SSC CGL 2014

 (A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) मलिक तुगलक
(D) गयासुद्दीन तुगलक

उत्तर --(D) गयासुद्दीन तुगलक

37. पंजाब के हिन्दुसाही राजवंश को किसने स्थापित किया?   BPSC 2000, SSC CHSL 2012

 (A) कल्लर
(B) वसुमित्र
(C) जयपाल
(D) महिपाल

उत्तर --(A) कल्लर

38. निम्न में से कौन 'गुलरुखी' के उपनाम से कविताएं लिखा करता था?   SSC CGL 2014, BPSC 2012

 (A) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्नबतूता
(D) जियाउद्दीन बरनी

उत्तर --(B) सिकंदर लोदी

39. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?   Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013

 (A) गजनवी
(B) सोलंकी
(C) पंजाब के खोखर
(D) करमाथी

उत्तर --(C) पंजाब के खोखर

40. 'तुगलकनामा' के रचनाकार का नाम कौन है?   SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018

 (A) इसामी
(B) बरनी
(C) गुलबदन बेगम
(D) अमीर खुसरो

उत्तर --(D) अमीर खुसरो

41. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?   UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012

 (A) इल्तुतमिश
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलवन
(D) फीरोज तुगलक

उत्तर --(A) इल्तुतमिश

42. किसने शासक बनने के उपलक्ष्य में अपना उपनाम 'अबुल मुजाहिद' रखा?   Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)

 (A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

43. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) तुर्की
(B) फारस
(C) मोरक्को
(D) मध्य एशिया

उत्तर --(C) मोरक्को

44. अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था?   SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016

 (A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(B) अकबर
(C) बलबन
(D) महमूद गजनवी

उत्तर --(D) महमूद गजनवी

45. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?   BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014

 (A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) अलाउद्दीन खल्जी

उत्तर --(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक

46. अलाउद्दीन खिल्जी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?   UPSC 2008, SSC CHSL 2003

 (A) प्रताप रुद्रदेव
(B) रामचन्द्र देव
(C) मलिक काफूर
(D) राणा रतन सिंह

उत्तर --(B) रामचन्द्र देव

47. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?   RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010

 (A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

उत्तर --(C) खड़ी बोली

48. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?   SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016

 (A) अलाउद्दीन खल्जी
(B) बहलोल लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

उत्तर --(D) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

49. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा (फतूहात-ए-फिरोजशाह) लिखी?   SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016

 (A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिल्जी

उत्तर --(A) फिरोज तुगलक

50. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?   BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014

 (A) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(B) इल्तुतमिश की
(C) नासिरुद्दीन की
(D) बलबन की

उत्तर --(B) इल्तुतमिश की


 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Study of Cell

दैनिक सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Reproduction in human