Gk gs important questions for all competitive exams

 1.बिहार में 1857 की क्रांति के नता कुंवर सिंह का देहात कब हुआ?   SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013

 (A) 9 मई, 1858
(B) 20 जून, 1858
(C) 10 अप्रैल, 1858
(D) 17 जून, 1858

उत्तर --(A) 9 मई, 1858

2. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?   UPPCS 2012, RRB NTPC 2008

 (A) दिसम्बर 1856
(B) जनवरी 1857
(C) फरवरी 1857
(D) नवम्बर 1856

उत्तर --(B) जनवरी 1857

3. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003

 (A) साइमन कमीशन
(B) पब्लिक सर्विस आयोग
(C) पील आयोग
(D) हन्टर आयोग

उत्तर --(C) पील आयोग

4. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009

 (A) इकबाल
(B) मीर तकी मीर
(C) जौक
(D) मिर्जा गालिब

उत्तर --(D) मिर्जा गालिब

5. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?   SSC CHSL 2011, UPSC 2010

 (A) मौलवी अहमदुल्ला शाह
(B) मौलवी इंदादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली

उत्तर --(A) मौलवी अहमदुल्ला शाह

6. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

 (A) खान बहादुर खां
(B) तात्या टोपे
(C) नाना साहेब
(D) कुँवर सिंह

उत्तर --(B) तात्या टोपे

7. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?   SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015

 (A) लखनऊ
(B) झांसी
(C) चित्तौड़
(D) जगदीशपुर

उत्तर --(C) चित्तौड़

8. 'इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए । निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है?   BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011

 (A) 1942 की अगस्त क्रांति
(B) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22
(C) चम्पारण सत्याग्रह, 1917
(D) 1857 का विप्लव

उत्तर --(D) 1857 का विप्लव

9. 1857 के विद्रोह के दौरान अनेक भारतीय नरेशों ने ब्रिटिश सरकार की सहायता की। निम्नलिखित में से किसने मदद नहीं की?   S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

 (A) मेवाड़ के राजा ने
(B) सतलज के इस पार के राज्यों के सिखों ने
(C) ग्वालियर के सिंधिया ने
(D) कश्मीर के शासक ने

उत्तर --(A) मेवाड़ के राजा ने

10. अंग्रेजी सरकार 1857 की क्रांति का दमन करने में सफल रही तथा अधिकतर नेता विद्रोह के समय ही शहीद हो गए। निम्नलिखित में से किस नेता को बाद में फांसी की सजा दी गई?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011

 (A) बहादुरशाह II ‘जफर'
(B) तात्या टोपे
(C) कुँवर सिंह
(D) नाना साद

उत्तर --(B) तात्या टोपे

11. किसे 1857के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है?   SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014

 (A) तात्या टोपे
(B) लक्ष्मीबाई
(C) बहादुरशाह
(D) नाना साहब

उत्तर --(C) बहादुरशाह

12. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह II को कहाँ व किसने गिरफ्तार किया?   S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009

 (A) रंगून में, कर्नल नील ने
(B) ग्वालियर में, लेफ्टिनेंट हुडसन ने
(C) बरेली में, जेम्स आउट्रम ने
(D) हुमायूं की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने

उत्तर --(D) हुमायूं की कब्र के पास, लेफ्टिनेंट हडसन ने

13. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया?   RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012

 (A) रंगून
(B) सिंगापुर
(C) साइबेरिया
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर --(A) रंगून

14. निम्नलिखित में से कौन इहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?   UP RO/ARO 2014, BPSC 2009

 (A) तात्या टोपे
(B) मौलवी लियाकत अली
(C) नाना साहब
(D) अजीमुल्ला

उत्तर --(B) मौलवी लियाकत अली

15. किसके मत में 1857 की क्रांति 'आरंभ में सैनिक विद्रोह था जो बाद में राष्ट्रीय विद्रोह / स्वतंत्रता संग्राम में परिणत हो गया?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014

 (A) वी. डी. सावरकर
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) एस. एन. सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) एस. एन. सेन

16. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009

 (A) कानपुर
(B) दिल्ली
(C) झांसी
(D) मेरठ

उत्तर --(D) मेरठ

17. 1857 के संदर्भ में किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति'?   NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011

 (A) कार्ल मार्क्स
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) एस. एन. सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) कार्ल मार्क्स

18. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था?  S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010

 (A) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास
(B) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना
(C) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
(D) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर

उत्तर --(B) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना

19. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) हरदेव
(B) अब्दुल रहीम
(C) मंगल पाण्डे
(D) शिव राम

उत्तर --(C) मंगल पाण्डे

20. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?   BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003

 (A) इलाहाबाद
(B) बनारस
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

उत्तर --(D) लखनऊ

21. जगदीशपुर के राजा कौन थे?   S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010

 (A) कुंवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) लक्ष्मीबाई

उत्तर --(A) कुंवर सिंह

22. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?   RRB NTPC 2016, BPSC 2014

 (A) खान बहादुर खां
(B) कुँवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुआंरि

उत्तर --(B) कुँवर सिंह

23. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014

 (A) जमींदारों की असहभागिता
(B) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(C) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(D) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र

उत्तर --(C) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी

24. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक 'षड्यंत्र' की संज्ञा दी?   S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

 (A) टी. आर. होम्स
(B) सर जॉन लॉरन्स
(C) सर जान के.
(D) जेम्स आउट्रम व W टेलर

उत्तर --(D) जेम्स आउट्रम व W टेलर

25. 1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया?   SSC CGL 2016, BPSC 2017

 (A) बख्त खाँ
(B) लियाकत अली
(C) बहादुरशाह II 'जफर'
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) बख्त खाँ

26. वह कौन सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही?   UPPCS 2015, RRB NTPC 2016

 (A) चार्ल्स नेपियर
(B) कैम्पबेल
(C) हैवलॉक
(D) आउट्रम

उत्तर --(B) कैम्पबेल

27. निम्नलिखित में से वह कौन-सा स्थान था, जो 1857 के विद्रोह से अछूता रहा?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 (A) मध्य प्रदेश
(B) अवध
(C) मद्रास
(D) पूर्वी पंजाब

उत्तर --(C) मद्रास

28. किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ह्यूरोज ने कहा है- 'भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है?   SSC CGL 2016, UPPCS 2015

 (A) कुंवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) लक्ष्मीबाई

उत्तर --(D) लक्ष्मीबाई

29. 1857 की क्रांति का चिह्न क्या निश्चित किया गया था?   BPSC 2019, SSC CGL 2011

 (A) कमल एवं चपाती
(B) कमल एवं गदा
(C) कमल एवं गुलाब
(D) चपाती एवं तलवार

उत्तर --(A) कमल एवं चपाती

30. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?   संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 (A) लार्ड विलियम बैंटिक
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड डलहौजी

उत्तर --(B) लार्ड कैनिंग

31. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016

 (A) तात्या टोपे
(B) लक्ष्मीबाई
(C) मंगल पाण्डे
(D) कुंवर सिंह

उत्तर --(C) मंगल पाण्डे

32. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था?   SSC CHSL 2016, BPSC 2003

 (A) कुंवर सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब

उत्तर --(D) नाना साहेब

33. 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था?   UPPCS 2014, RRB NTPC 2016

 (A) हिन्दू मुस्लिम एकता
(B) नाना साहब का नेतृत्व
(C) झांसी की रानी का नेतृत्व
(D) बहादुरशाह का सहयोग

उत्तर --(A) हिन्दू मुस्लिम एकता

34. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?   CGPCS 2011, UPSC 2009

 (A) अहल्या
(B) मणिकर्णिका
(C) जयश्री
(D) पद्मा

उत्तर --(B) मणिकर्णिका

35. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?   IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015

 (A) लार्ड वेलेस्ली
(B) लार्ड विलियम बैंटिक
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड कार्नवालिस

उत्तर --(C) लार्ड कैनिंग

36. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?   BPSC 1994, SSC CGL 2014

 (A) बिरजिस कादिर
(B) मौलवी अहमदशाह
(C) कुँवर सिंह
(D) खान बहादुर

उत्तर --(D) खान बहादुर

37. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया?   BPSC 2000, SSC CHSL 2012

 (A) भगत सिंह
(B) बहादुरशाह II जफर
(C) तात्या टोपे
(D) लक्ष्मीबाई

उत्तर --(A) भगत सिंह

38. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?   SSC CGL 2014, BPSC 2012

 (A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) शहादत खान
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) चन्द्रशेखर आजाद

उत्तर --(B) शहादत खान

39. बिहार के जगदीशपुर में विद्रोह के दमन का श्रेय किस ब्रिटिश अधिकारी को है?   Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013

 (A) हैवलाक
(B) ह्यूरोज
(C) टेलर व विसेंट आयर
(D) हडसन

उत्तर --(C) टेलर व विसेंट आयर

40. 1857 के विद्रोह के क्रम में दिल्ली विद्रोह के दमन करने में किस ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की मृत्यु हो गई?   SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018

 (A) कर्नल नील
(B) हैवलाक
(C) हडसन
(D) निकल्सन

उत्तर --(D) निकल्सन

41. किसी स्थान पर हुए विद्रोह के दमन के दौरान ब्रिटिश सैन्य अधिकारी हैवलाक की मौत हो गई?   UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012

 (A) लखनऊ
(B) झांसी
(C) दिल्ली
(D) कानपुर

उत्तर --(A) लखनऊ

42. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक राष्ट्रीय विद्रोह' की संज्ञा दी?   Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)

 (A) ताराचंद
(B) बेंजामिन डिजरायली
(C) वी. डी. सावरकर
(D) के. एम. पणिक्कर

उत्तर --(B) बेंजामिन डिजरायली

43. निम्नलिखित में से किस पर कुछ इतिहासकारों ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) कुँवर सिंह
(B) मौलवी अहमदुल्ला
(C) जीनत महल
(D) तांत्या टोपे

उत्तर --(C) जीनत महल

44. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?   SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016

 (A) 17 नवम्बर, 1859
(B) 6 जनवरी, 1858
(C) 31 नवम्बर, 1857
(D) 1 नवम्बर, 1858

उत्तर --(D) 1 नवम्बर, 1858

45. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?   BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014

 (A) लार्ड पामर्स्टन
(B) बेंजामिन डिजरायली
(C) लायड जार्ज
(D) ग्लैडस्टोन

उत्तर --(A) लार्ड पामर्स्टन

46. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?   UPSC 2008, SSC CHSL 2003

 (A) सैनिकों ने
(B) नामधारी सिखों ने
(C) अकाली सिखों ने
(D) निरंकारी सिखों ने

उत्तर --(B) नामधारी सिखों ने

47. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?   RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010

 (A) नाना साहेब
(B) बालाजी राव
(C) रामचन्द्र पाण्डुरग
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर --(C) रामचन्द्र पाण्डुरग

48. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विप्लव (uprising) को 'प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध' की संज्ञा दी?   SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016

 (A) एस. एन. सेन
(B) बी. जी. तिलक
(C) आर. सी. मजुमदार
(D) वी. डी. सावरकर

उत्तर --(D) वी. डी. सावरकर

49. 1857 के संदर्भ में किसने कहा : 'ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति'?   SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016

 (A) कार्ल मार्क्स
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) एस. एन. सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) कार्ल मार्क्स

50. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?   BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014

 (A) वी. डी. सावरकर
(B) एस. एन. सेन
(C) आर. सी. मजुमदार
(D) ताराचंद

उत्तर --(B) एस. एन. सेन

 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Study of Cell

दैनिक सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Reproduction in human