Gk Gs important questions for all competitive exams

 1.निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया?   SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013

 (A) पुर्तगाली
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रेंच
(D) डच

उत्तर --(A) पुर्तगाली

2. वर्ष 1498 ई. में वास्को डि गामा भारत में कहीं उतरा था?   UPPCS 2012, RRB NTPC 2008

 (A) गोवा
(B) कालीकट
(C) मंगलोर
(D) कोचीन

उत्तर --(B) कालीकट

3. वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003

 (A) अमेरिका
(B) हालैंड
(C) पुर्तगाल
(D) फ्रांस

उत्तर --(C) पुर्तगाल

4. वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009

 (A) सर जान शोर
(B) सर जोण्ड
(C) राल्टा बिता
(D) सर टामस रो

उत्तर --(D) सर टामस रो

5. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलतः किसके द्वारा किया गया था?   SSC CHSL 2011, UPSC 2010

 (A) पुर्तगालियों द्वारा
(B) फ्रांसीसियों द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) डचों द्वारा

उत्तर --(A) पुर्तगालियों द्वारा

6. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली / स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

 (A) विलियम हाकिंस
(B) थॉमस बेस्ट
(C) टामस रो
(D) जोशिया चाइल्ड

उत्तर --(B) थॉमस बेस्ट

7. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?   SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015

 (A) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग
(B) कर्नाटक की राजगद्दी का मामला
(C) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
(D) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वन्द्विता

उत्तर --(C) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण

8. भारत में 1612 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी?   BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011

 (A) गोवा
(B) बंगाल में हुगली
(C) अर्काट
(D) सूरत

उत्तर --(D) सूरत

9. किसे जहाँगीर ने 'खान' की उपाधि से सम्मानित किया?   S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

 (A) हाकिन्स
(B) सर टामस रो
(C) एडवर्ड टेरी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) हाकिन्स

10. डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011

 (A) मसूलीपट्टनम
(B) पुलीकट
(C) कालीकट
(D) सूरत

उत्तर --(B) मसूलीपट्टनम

11. सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी कौन था?   SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014

 (A) सर टामस रो
(B) विलियम हाकिन्स
(C) राल्फ फिच
(D) जॉन मिल्डेन हौल

उत्तर --(C) राल्फ फिच

12. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम गवर्नर कौन था?   S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009

 (A) टामस रो
(B) राबर्ट क्लाइव
(C) राल्फ फिच
(D) टामस स्माइथ

उत्तर --(D) टामस स्माइथ

13. किसके द्वारा जारी फरमान को अंग्रेज और्म ने 'बंगाल में ब्रिटिश व्यापार का मैग्नाकार्टा' बनाया?   RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012

 (A) फर्रुखसियर द्वारा जारी फरमान
(B) शाह शुजा द्वारा जारी निशान
(C) औरंगजेब द्वारा जारी फरमान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) फर्रुखसियर द्वारा जारी फरमान

14. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेज जहाँगीर के समय में भारत नहीं आया था?   UP RO/ARO 2014, BPSC 2009

 (A) पादरी एडवर्ड टैरी
(B) राल्फ फिच
(C) विलियम हाकिन्स
(D) सर टामस रो

उत्तर --(B) राल्फ फिच

15. बंगाल में अंग्रेजों की कंपनी के बारे में किसने कहा 'यह एक कुत्सित या नीच, झगड़ालू लोगों और बेईमान व्यापारियों की कंपनी है?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014

 (A) इब्राहिम खाँ
(B) शाह शुजा
(C) शाइस्ता खाँ
(D) शाइस्ता खाँ

उत्तर --(C) शाइस्ता खाँ

16. इतिहासकार मैकाले के अनुसार वह पहला व्यक्ति कौन था जिसने पहली बार अनुभव किया कि मुगल सम्राज्य के खण्डहरों पर एक यूरोपीय साम्राज्य बनाया जा सकता है?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009

 (A) क्लाइव
(B) गोडेहू
(C) लाली
(D) डुप्ले

उत्तर --(D) डुप्ले

17. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये?   NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011

 (A) फ्रांसीसी
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) इंगलिश

उत्तर --(A) फ्रांसीसी

18. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010

 (A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर

उत्तर --(B) अकबर

19. जब 17 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) कोचीन के नायर ने
(B) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने
(C) कालीकट (कोजीकोड़) के राजा जमोरिन ने
(D) द्रावणकोर के तिरुवेदी ने

उत्तर --(C) कालीकट (कोजीकोड़) के राजा जमोरिन ने

20. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित किया?   BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003

 (A) कैन्नानूर
(B) पुलीकट
(C) कोचीन
(D) कालीकट

उत्तर --(D) कालीकट

21. 1717 ई. में निम्नलिखित में कौन से मुगल सम्राट् ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया?   S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010

 (A) फर्रुखसियर
(B) शाह आलम II
(C) बहादुरशाह
(D) जहाँदार शाह

उत्तर --(A) फर्रुखसियर

22. ब्रिटिश के साथ वेसीन की संधि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी?   RRB NTPC 2016, BPSC 2014

 (A) बाजीराव I ने
(B) बाजीराव II ने
(C) माधवराव ने
(D) बालाजी विश्वनाथ ने

उत्तर --(B) बाजीराव II ने

23. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014

 (A) कासिम बाजार
(B) कोचीन
(C) सूरत
(D) पुलीकट

उत्तर --(C) सूरत

24. भारत में पहली मुद्रण मशीन (Printing Press) की स्थापना किसने की?   S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

 (A) डचों ने
(B) फ्रांसीसियों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) पुर्तगालियों ने

उत्तर --(D) पुर्तगालियों ने

25. 1639 ई. में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहां एक किलाबंद कोठी बनवाई?   SSC CGL 2016, BPSC 2017

 (A) चंद्रगिरि के राजा से
(B) कालीकट के राजा से
(C) बीजापुर के सुल्तान से
(D) गोलकुंडा के सुल्तान से

उत्तर --(A) चंद्रगिरि के राजा से

26. अंग्रेजों ने पूर्वी भारत में पहली बार उड़ीसा में महानदी के मुहाने (डेल्टा) पर हरिहरपुर, बालासोर एवं पीपली में फैक्ट्रियां कब स्थापित की?   UPPCS 2015, RRB NTPC 2016

 (A) 1613 ई. में
(B) 1633 ई. में
(C) 1651 ई. में
(D) 1608 ई. में

उत्तर --(B) 1633 ई. में

27. किसने 1680 ई. में एक 'फरमान जारी कर अंग्रेजों पर चुंगी की दर 2 % से बढ़ाकर 3.5 % कर दिया?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 (A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) औरंगजेब

28. निम्नलिखित में कौन-सा युद्ध निर्णायक युद्ध था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई?   SSC CGL 2016, UPPCS 2015

 (A) बक्सर का युद्ध (1764)
(B) प्लासी का युद्ध (1757)
(C) बेदरा का युद्ध (1759)
(D) वांडीवाश का युद्ध (1760)

उत्तर --(D) वांडीवाश का युद्ध (1760)

29. पाण्डिचेरी के गवर्नर जनरल बनने के पूर्व डुप्ले कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया?   BPSC 2019, SSC CGL 2011

 (A) चन्द्रनगर
(B) चिनसुरा
(C) पुलीकट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) चन्द्रनगर

30. डुप्ले के बाद पाण्डिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना?   संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 (A) फ्रैंसिस मार्टिन
(B) गोडेहू
(C) लाली
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) गोडेहू

31. कौन-सा युद्ध यूरोपीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध का विस्तार नहीं था?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016

 (A) तृतीय कर्नाटक युद्ध (1758-63)
(B) प्रथम कर्नाटक युद्ध (1746-48)
(C) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-54)
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-54)

32. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोआ पर अधिकार किया था?   SSC CHSL 2016, BPSC 2003

 (A) राबर्टी डी नोविली
(B) वास्को डी गामा
(C) फ्रांसिस डी अल्मेडा
(D) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

उत्तर --(D) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

33. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?   UPPCS 2014, RRB NTPC 2016

 (A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लाई मक्यिंज आफ हेस्टिंग्स
(C) राबर्ट क्लाइव
(D) सर जाने शौर

उत्तर --(A) वारेन हेस्टिंग्स

34. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?   CGPCS 2011, UPSC 2009

 (A) कार्नवालिस
(B) हेस्टिंग्स
(C) वेलेस्ली
(D) बैंटिक

उत्तर --(B) हेस्टिंग्स

35. किस पुर्तगाली गवर्नर ने 'नीले पानी की नीति' (Blue water policy) अपनाई?   IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015

 (A) नुनो द कुन्हा
(B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा

36. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ?   BPSC 1994, SSC CGL 2014

 (A) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(B) बार्थोलोम्यू डियाज़
(C) वास्को डी गामा
(D) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा

उत्तर --(D) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा

37. किसे 'भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक' कहा जाता है?   BPSC 2000, SSC CHSL 2012

 (A) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(B) नुनो द कुन्हा
(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

38. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना?   SSC CGL 2014, BPSC 2012

 (A) अली आदिल शाह
(B) युसूफ आदिल शाह
(C) मुहम्मद आदिल शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) युसूफ आदिल शाह

39. पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्थापित किया?  Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013

 (A) अल्बुकर्क
(B) वास्को डि गामा
(C) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल
(D) अल्मीडा

उत्तर --(C) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल

40. भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे हैं?   SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018

 (A) पुर्तगालियों को
(B) अंग्रेजों को
(C) डचों (हालैण्डवासियों) को
(D) फ्रांसीसियों को

उत्तर --(D) फ्रांसीसियों को

41. डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे?   UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012

 (A) अंग्रेज
(B) स्वीडिश
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगीज

उत्तर --(A) अंग्रेज

42. वह कौन-सा निर्णायक युद्ध था, जिसमें अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गई?   Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)

 (A) बक्सर का युद्ध (1764
(B) बेदरा का युद्ध (1759)
(C) वांडीवाश का युद्ध (1760)
(D) प्लासी का युद्ध (1757)

उत्तर --(B) बेदरा का युद्ध (1759)

43. किस बादशाह के आदेश पर मुगल सेना ने 1686 ई. में हुगली पर आक्रमण कर अंग्रेजों को निकाल बाहर किया?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) औरंगजेब

44. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति किस संधि से हुई?   SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016

 (A) पेरिस की संधि
(B) पाण्डिचेरी की संधि
(C) गोडेहू की संधि
(D) ए ला शापेल की संधि

उत्तर --(D) ए ला शापेल की संधि

45. गोडेहू की संधि या पाण्डिचेरी की संधि (1754) से कौन-सा युद्ध समाप्त हुआ?   BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014

 (A) द्वितीय कर्नाटक युद्ध
(B) तृतीय कर्नाटक युद्ध
(C) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) द्वितीय कर्नाटक युद्ध

46. वांडीवाश के युद्ध (1760) में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया?   UPSC 2008, SSC CHSL 2003

 (A) टामस स्मिथ
(B) सर आयर् कूट
(C) टामस रो
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(B) सर आयर् कूट

47. कर्नाटक का तृतीय युद्ध किस संधि के फलस्वरूप समाप्त हुआ?   RRB Gorakhpur 2005, BPSC 2010

 (A) ए ला शापेल की संधि
(B) गोडेहू की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) पेरिस की संधि

48. अल्बुकर्क ने गोआ को 1510 ई. में किससे छीना था?   SSC CGL 2002, RRB NTPC 2016

 (A) इंग्लैंड से
(B) फ्रांस से
(C) राजा जमोरिन से
(D) बीजापुर के सुल्तान से

उत्तर --(D) बीजापुर के सुल्तान से

49. ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति निम्नलिखित में किससे प्राप्त की थी?   SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002, RRB Group-D 2016

 (A) जहाँगीर से
(B) औरंगजेब से
(C) शाहजहाँ से
(D) अकबर से

उत्तर --(A) जहाँगीर से

50. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की?   BPSC (Pre) 2002, SSC CGL 2014

 (A) मैंगल्स
(B) वास्को डी गामा
(C) टॉमस मूर
(D) कोलंबस

उत्तर --(B) वास्को डी गामा

51. तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई?   SSC CGL 1999, UPSC 2003, SSC CGL 2008

 (A) सूरत की संधि
(B) ए-ला-शापेल की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) वेसीन की संधि

उत्तर --(C) पेरिस की संधि

52. भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है?   UPPCS (Pre) 1999, SSC CHSL 2013

 (A) डचों को
(B) फ्रांसीसियों को
(C) अंग्रेजों को
(D) पुर्तगालियों को

उत्तर --(D) पुर्तगालियों को

53. कैप्टेन विलियम हाकिन्स किस जहाज से भारत पहुँचा?   UPSC (Pre) 2003, SSC CGL 2011

 (A) हेक्टर
(B) ड्रैगन
(C) स्क्वायर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) हेक्टर

54. किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी का अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी?   RRB NTPC 2010, SSC CGL 2010

 (A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

उत्तर --(B) जहाँगीर

55. मुगल बादशाह ने किसे 'नवाब' की पदवी प्रदान की?   IAS (Pre) 1990, SSC CHSL 2010, RRB NTPC

 (A) लाली
(B) क्लाइव
(C) डुप्ले
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) डुप्ले

56. फ्रांसीसियों को चन्द्रनगर बस्ती किसने भेंट की?   UPPCS (Pre) 2003, SSC CGL 2008,

 (A) शाह शुजा ने
(B) अजीम-उशु-शान ने
(C) शाइस्ता खाँ ने
(D) इब्राहिम खाँ ने

उत्तर --(D) इब्राहिम खाँ ने


 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Study of Cell

दैनिक सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Reproduction in human