Gk GS important questions for all competitive exams
1.मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक' किसे कहा जाता है? SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) राजाराम
(C) बाजीराव I
(D) बालाजी बाजीराव
उत्तर --(A) बालाजी विश्वनाथ
2. 'चौथ' क्या था? UPPCS 2012, RRB NTPC 2008
(A) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर
(B) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
(C) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(D) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
उत्तर --(B) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
3. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003
(A) चित्तौड़ की संधि
(B) पुणे की संधि
(C) पुरंदर की संधि
(D) तोरण की संधि
उत्तर --(C) पुरंदर की संधि
4. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009
(A) आगरा
(B) रायचूर
(C) कालानौर
(D) रायगढ़
उत्तर --(D) रायगढ़
5. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था? SSC CHSL 2011, UPSC 2010
(A) शिवनेर के दुर्ग में
(B) रायगढ़ दुर्ग में
(C) पन्हाला दुर्ग में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) शिवनेर के दुर्ग में
6. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) 1665
(B) 1666
(C) 1667
(D) 1664
उत्तर --(B) 1666
7. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया? SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015
(A) नानाजी देशमुख
(B) गंगाबाई
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) राजा राम
उत्तर --(C) बालाजी विश्वनाथ
8. शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया? BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बालाजी विश्वास
(C) सदाशिव राव भाउ
(D) बाजीराव ।
उत्तर --(D) बाजीराव ।
9. मराठाकालीन पैदल सेना में एक 'नायक' के अधीन कितने पायक या पद सैनिक होते थे? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) 9
(B) 10
(C) 15
(D) 25
उत्तर --(A) 9
10. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011
(A) शाहू एवं धनाजी यादव
(B) शम्भाजी एवं कवि कलश
(C) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) शम्भाजी एवं कवि कलश
11. किस मराठा पेशवा को मैकियावेली' कहा जाता था? SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014
(A) बालाजी विश्वास
(B) बालाजी बाजीराव
(C) नाना फड़नवीस
(D) बाजीराव
उत्तर --(C) नाना फड़नवीस
12. निम्न में किसने पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व किया? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) मल्हारराव होल्कर
(B) दत्ताजी सिंधिया
(C) विश्वास राव
(D) सदाशिवराव भाऊ
उत्तर --(D) सदाशिवराव भाऊ
13. 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था? RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012
(A) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
(B) ब्रिटिश युद्ध जीत गये
(C) मराठा युद्ध जीत गये
(D) इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे
उत्तर --(A) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
14. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था? UP RO/ARO 2014, BPSC 2009
(A) जीजाबाई
(B) ताराबाई
(C) शम्भाजी
(D) राजाराम
उत्तर --(B) ताराबाई
15. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उतराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
(B) शम्भाजी और बाजीराव
(C) राजाराम और शम्भाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) राजाराम और शम्भाजी
16. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009
(A) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
(B) वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था
(C) उसे जालंधर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल अदीना बेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(D) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
उत्तर --(D) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
17. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे? NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011
(A) दादाजी कोण्डदेव
(B) समर्थ रामदास
(C) शाहजी भोंसले
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) दादाजी कोण्डदेव
18. शिवाजी को 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा किसने दी? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010
(A) अफजल खाँ
(B) औरंगजेब
(C) जयसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) औरंगजेब
19. किसे 'लड़ाकू पेशवाऔर 'हिन्दू शक्ति का अवतार' कहा जाता था? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) बाजीराव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) बाजीराव
20. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान कौन था? BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003
(A) कोंडाणा का अभियान
(B) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
(C) सलेहर का अभियान
(D) कर्नाटक अभियान
उत्तर --(D) कर्नाटक अभियान
21. निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) बाजीराव
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) बालाजी बाजीराव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) बाजीराव ।
22. किसके समय में मराठा शक्ति अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंची तथा साथ ही मराठा शक्ति का पतन भी आरंभ हुआ? RRB NTPC 2016, BPSC 2014
(A) बाजीराव I
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) बालाजी बाजीराव
23. पेशवाई को कब समाप्त किया गया हैं? SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014
(A) 1861
(B) 1858
(C) 1818
(D) 1802
उत्तर --(C) 1818
24. मराठों के 'बर्गीगिरी ' (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) औरंगजेब ने
(B) जहाँगीर ने
(C) शाहजहाँ ने
(D) मलिक अम्बर ने
उत्तर --(D) मलिक अम्बर ने
25. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया? SSC CGL 2016, BPSC 2017
(A) देवगिरि के यादवों के अधीन
(B) बहमनी सल्तनत के अधीन
(C) हमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) देवगिरि के यादवों के अधीन
26. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था? UPPCS 2015, RRB NTPC 2016
(A) बालाजी
(B) शिवाजी
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
उत्तर --(B) शिवाजी
27. शिवाजी के प्रशासन में 'पेशवा' किनको कहा जाता था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(B) रक्षा मंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) न्यायमंत्री को
उत्तर -(C) प्रधानमंत्री को
28. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था? SSC CGL 2016, UPPCS 2015
(A) सैयद बांदा
(B) शाइस्ता खाँ
(C) इनायत खाँ
(D) अफजल खाँ
उत्तर --(D) अफजल खाँ
29. शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे? BPSC 2019, SSC CGL 2011
(A) आगरा
(B) ग्वालियर
(C) दिल्ली
(D) कानपुर
उत्तर --(A) आगरा
30. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) महादजी सिंधिया
(B) जीवाजीराव सिंधिया
(C) माधव राव सिंधिया
(D) बाजीराव सिंधिया
उत्तर --(B) जीवाजीराव सिंधिया
31. 'चौथ' मुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला? SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016
(A) सिक्ख वंश
(B) राजपूत वंश
(C) मराठा वंश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) मराठा वंश
32. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा वह कौन था? SSC CHSL 2016, BPSC 2003
(A) खफी खान
(B) दत्ताजी पिंगले
(C) हरचरण दास
(D) काशीराज पंडित
उत्तर --(D) काशीराज पंडित
33. किस मराठा सरदार ने पूर्व में बंगाल विहार-उड़ीसा में 1741-51 के बीच मराठा शक्ति का प्रसार किया और बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां को संधि करने पर विवश किया? UPPCS 2014, RRB NTPC 2016
(A) रघुजी भोंसले
(B) रघुनाथ राय
(C) मल्हार राव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) रघुजी भोंसले
34. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया? CGPCS 2011, UPSC 2009
(A) रघुजी भोंसले
(B) रघुनाथ राय
(C) मल्हार राव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) रघुनाथ राय
35. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन युरोपीय ढंग से किया? IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015
(A) मल्हारराव होल्कर
(B) रघुनाथ राव / राघोवा
(C) महदाजी सिंधिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) महदाजी सिंधिया
36. किसने कहा है कि 'मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति' हुआ? BPSC 1994, SSC CGL 2014
(A) जदुनाथ सरकार
(B) आंद्रेविक
(C) एम. जी. राणाई
(D) ग्रान्ट डफ
उत्तर --(D) ग्रान्ट डफ
37. किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी? BPSC 2000, SSC CHSL 2012
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
उत्तर --(A) औरंगजेब
38. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी? SSC CGL 2014, BPSC 2012
(A) पुणे
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरन्दर
उत्तर --(B) रायगढ़
39. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी? Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013
(A) औरंगजेब और तैमूर
(B) अकबर और हेमू
(C) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
(D) बाबर और इब्राहिम लोदी
उत्तर --(C) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
40. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी? SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018
(A) कृष्णदेव राय
(B) टीपू सुल्तान
(C) अकबर
(D) शिवाजी
उत्तर --(D) शिवाजी
41. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया? UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012
(A) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(B) गुरु रामदास
(C) श्री विश्वनाथ शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
42. शिवाजी ने कब ‘छत्रपति' की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया? Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)
(A) अप्रैल, 1680
(B) जून, 1674
(C) अप्रैल, 1665
(D) जून, 1675
उत्तर --(B) जून, 1674
43. मराठा मण्डल या मराठा राज्य संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई? RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बाजीराव I
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) बालाजी विश्वनाथ
44. मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी? SSC CHSL 2013, RRB Group-d 2016
(A) सोयराबाई
(B) सईबाई
(C) येसूबाई
(D) ताराबाई
उत्तर --(D) ताराबाई
45. किसे 'अंतिम महान पेशवा' कहा जाता है? BPSC 2015, SSC CHSL 2010, RRB NTPC 2014
(A) माधव राव
(B) माधवराव नारायण
(C) नारायण राव
(D) रघुनाथ राव
उत्तर --(A) माधव राव
46. किसके शासनकाल में प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) हुआ? UPSC 2008, SSC CHSL 2003
(A) बाजीराव II
(B) माधवराव नारायण
(C) माधवराव
(D) नारायण राव
उत्तर --(B) माधवराव नारायण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें