Gk GS important questions for all competitive exams

 1.कबीर के गुरु कौन थे?   SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013

 (A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव

उत्तर --(A) रामानंद


2. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?   UPPCS 2012, RRB NTPC 2008

 (A) दिल्ली
(B) मगहर / वाराणसी
(C) मथुरा
(D) हैदराबाद

उत्तर --(B) मगहर / वाराणसी

3. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003

 (A) श्री संप्रदाय
(B) वारकरी संप्रदाय
(C) गौड़ीय संप्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(C) गौड़ीय संप्रदाय

4. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009

 (A) चैतन्य ने
(B) नानक ने
(C) सूरदास ने
(D) वल्लभाचार्य ने

उत्तर --(D) वल्लभाचार्य ने

5. रामानुज के अनुयायियों को क्या कहा जाता है?   SSC CHSL 2011, UPSC 2010

 (A) वैष्णव
(B) शैव
(C) अद्वैतवाद
(D) अवधूत

उत्तर --(A) वैष्णव

6. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म कहाँ हुआ था?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

 (A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) केरल में
(C) कश्मीर में
(D) पश्चिम बंगाल में

उत्तर --(B) केरल में

7. 'बीजक' का रचयिता कौन है?   SSC CGL 2016, UPSC 2008, RRB NTPC 2015

 (A) पीपा
(B) रैदास
(C) कबीर
(D) सूरदास

उत्तर --(C) कबीर

8. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम क्या था?   BPSC 2013, UPPCS 2008, SSC CGL 2011

 (A) राणा सांगा
(B) राणा उदय सिंह
(C) राणा रतन सिंह
(D) राजकुमार भोजराज

उत्तर --(D) राजकुमार भोजराज

9. 'जांति-पांति पूछै नहीं कोई / हरि का भजै सो हरि का होई'-ये पंक्तियां किसकी है?   S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

 (A) रामानंद
(B) कबीर
(C) तुलसी
(D) सूर

उत्तर --(A) रामानंद

10. 'दास बोथ' के रचयिता कौन थे?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2011

 (A) तुलसीदास
(B) रामदास
(C) एकनाथ
(D) तुकाराम

उत्तर --(B) रामदास

11. गुरु नानक का जन्म 1469 ई. में कहां हुआ था?   SSC MTS 2019, RRB Group-D 2014

 (A) अमृतसर
(B) मुल्तान
(C) तलवंडी / ननकाना
(D) रोपड़

उत्तर --(C) तलवंडी / ननकाना

12. सिख / सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?   S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009

 (A) गुरु गोविंद सिंह
(B) तेगबहादुर
(C) अर्जुन देव
(D) गुरु नानक

उत्तर --(D) गुरु नानक

13. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है?   RRB NTPC 2016, SSC CHSL 2012

 (A) चैतन्य
(B) कबीर
(C) रामानुजाचार्य
(D) नानक

उत्तर --(A) चैतन्य

14. निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है?   UP RO/ARO 2014, BPSC 2009

 (A) हिन्दी
(B) बंगाली
(C) मराठी
(D) गुजराती

उत्तर --(B) बंगाली

15. किसने भक्ति के क्षेत्र में 'शूद्रों को भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014

 (A) चैतन्य महाप्रभु
(B) मध्वाचार्य
(C) रामानुजाचार्य
(D) वल्लभाचार्य

उत्तर --(C) रामानुजाचार्य

16. दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2009

 (A) मध्वाचार्य
(B) विष्णु स्वामी
(C) रामानुजाचार्य
(D) निम्बार्क आचार्य

उत्तर --(D) निम्बार्क आचार्य

17. महाराष्ट्र में विठोबा या विठ्ठल (विष्णु का एक नाम) आंदोलन का केन्द्र कहाँ था?   NDA 2014, UPSC 2003, SSC CGL 2011

 (A) पण्ढरपुर
(B) पैठन
(C) कार्ले
(D) एलीफैण्टा

उत्तर --(A) पण्ढरपुर

18. किसने भगवद्गीता पर 'भावार्थ दीपिका' नाम से एक वृहत टीका मराठी में 'ज्ञानेश्वरी' के नाम से जाना जाता है?   S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013, RRB NTPC 2010

 (A) नामदेव
(B) ज्ञानदेव
(C) एकनाथ
(D) तुकाराम

उत्तर --(B) ज्ञानदेव

19. 'यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है' यह उक्ति किसकी है?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) एकनाथ
(D) ज्ञानदेव

उत्तर --(C) एकनाथ

20. महात्मा गाँधी के प्रिय भजन–‘वैष्णव जन तो तेने कहिए / जो पीर पराई जाने रे' के रचयिता कौन थे?   BPSC 2018, SSC CGL 2009, UPSC 2003

 (A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) वल्लभाचार्य
(D) नरसिंह मेहता

उत्तर --(D) नरसिंह मेहता

21. नरसी मेहता कहाँ के प्रसिद्ध संत थे?   S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010

 (A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) बिहार

उत्तर --(A) गुजरात

22. मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीला' किस संप्रदाय का अनुयायी था?   RRB NTPC 2016, BPSC 2014

 (A) राधावल्लभ
(B) शिव नारायण
(C) एकशरण
(D) सतनामी

उत्तर --(B) शिव नारायण

23. 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2014

 (A) दरिया साहेब
(B) लालगिर
(C) शंकर देव
(D) शिवनारायण

उत्तर --(C) शंकर देव

24. निम्नलिखित में से कौन, भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था?   S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

 (A) वल्लभाचार्य
(B) त्यागराज
(C) तुकाराम
(D) नागार्जुन

उत्तर --(D) नागार्जुन

25. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक कौन थे?   SSC CGL 2016, BPSC 2017

 (A) रामानुज आचार्य
(B) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर
(C) वल्लभ आचार्य
(D) निम्बार्क आचार्य

उत्तर --(A) रामानुज आचार्य

26. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?   UPPCS 2015, RRB NTPC 2016

 (A) कबीर
(B) रामानंद
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुज

उत्तर --(B) रामानंद

27. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था?   S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

 (A) चैतन्य महाप्रभु
(B) समर्थ गुरु रामदास
(C) संत ज्ञानेश्वर
(D) संत तुकाराम

उत्तर --(C) संत ज्ञानेश्वर

28. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य कौन थे?   SSC CGL 2016, UPPCS 2015

 (A) वल्लभाचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुज आचार्य

उत्तर --(D) रामानुज आचार्य

29. शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ?   BPSC 2019, SSC CGL 2011

 (A) कलाडि/कलादि
(B) निम्बापुर
(C) उदिपी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) कलाडि/कलादि

30. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे?   संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012

 (A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) अकबर

उत्तर --(B) जहाँगीर

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?   SSC CHSL 2016, RRB NTPC 2016

 (A) रामानुज-चैतन्य शंकराचार्य
(B) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य
(C) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
(D) शंकराचार्य चैतन्य-रामानुज

उत्तर --(C) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य

32. निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?   SSC CHSL 2016, BPSC 2003

 (A) तुलसीदास
(B) दादू
(C) कबीर
(D) रामानंद

उत्तर --(D) रामानंद

33. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?   UPPCS 2014, RRB NTPC 2016

 (A) रामदास
(B) तुकाराम
(C) एकनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) रामदास

34. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया?   CGPCS 2011, UPSC 2009

 (A) ज्ञानदेव
(B) चैतन्य महाप्रभु
(C) शंकरदेव
(D) चंडी दास

उत्तर --(B) चैतन्य महाप्रभु

35. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?   IAS (Pre) 1997, SSC CGL 2015

 (A) विवेकानंद
(B) मध्वाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुज

उत्तर --(C) शंकराचार्य

36. 'गीत गोविंद' के रचयिता कौन थे?   BPSC 1994, SSC CGL 2014

 (A) बाणभट्ट
(B) सूरदास
(C) चैतन्य
(D) जयदेव

उत्तर --(D) जयदेव

37. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया?   BPSC 2000, SSC CHSL 2012

 (A) शंकरदेव
(B) तुकाराम
(C) नरसिंह मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर --(A) शंकरदेव

38. ‘ब्रह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है', यह किसकी उक्ति है?   SSC CGL 2014, BPSC 2012

 (A) रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य
(C) वल्लभाचार्य
(D) चैतन्य

उत्तर --(B) शंकराचार्य

39. निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने 'प्रच्छन्न बौद्ध' की संज्ञा दी है?   Uttarakhand PCS (Pre) 2016, UPPCS 2013

 (A) चैतन्य
(B) कुमारिल भट्ट
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुजाचार्य

उत्तर --(C) शंकराचार्य

40. चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल कहाँ हैं?   SSC CGL 2015, RRB NTPC 2018

 (A) मगहर
(B) निम्बापुर
(C) तलवंडी
(D) नदिया/नवद्वीप

उत्तर --(D) नदिया/नवद्वीप

41. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?   UP Lower (Pre) 2015, SSC CGL 2012

 (A) चैतन्य
(B) शंकरदेव
(C) कबीर
(D) चण्डीदास

उत्तर --(A) चैतन्य

42. निम्नलिखित में से किसे 'गौरांग प्रभु' भी कहा जाता है?   Uttarakhand Lower (Pre) 2011, IAS (Pre)

 (A) वल्लभाचार्य
(B) चैतन्य
(C) रामानुज
(D) शंकराचार्य

उत्तर --(B) चैतन्य

43. आलसियों का मूल मंत्र-'अजगर करे न चाकरी. पंछी करे न काम' का रचयिता कौन थे?   RRB NTPC 2016, SSC CGL 2010

 (A) दादू दयाल
(B) कबीर
(C) मलूक दास
(D) तुलसी

उत्तर --(C) मलूक दास

 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Study of Cell

दैनिक सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Reproduction in human