Gk important questions for all competitive exams
1.हर्षचरित' किसके द्वारा लिखी गई थी? SSC CGL 2002
(A) बाणभट्ट
(B) कालिदास
(C) बाल्मीकि
(D) ब्यास
उत्तर --(A) बाणभट्ट
2.निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था? UPPCS 2012
(A) कनिष्क
(B) हर्षवर्धन
(C) अशोक
(D) बिम्बिसार
उत्तर --(B) हर्षवर्धन
3.कौन वर्धन वंश की राजधानी थानेश्वर से कन्नौज ले गया? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011
(A) राज्यवर्धन I
(B) राज्यवर्धन II
(C) हर्षवर्धन
(D) आदित्यवर्धन
उत्तर --(C) हर्षवर्धन
4.हर्षवर्धन ने 606 ई० में हर्ष संवत् की स्थापना किस उपलक्ष्य में की थी? SSC CGL 2017
(A) पूर्वी भारत की विजय के उपलक्ष्य में
(B) सिंध विजय के उपलक्ष्य में
(C) कन्नौज़ पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में
(D) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में
उत्तर --(D) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में
5.निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन के दरबार से संबद्ध नहीं था? SSC 2011
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) भर्तृहरि
(D) मयूर
उत्तर --(A) कालिदास
6.हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण शहर कीन-सा था? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) थानेश्वर
(B) कन्नौज
(C) उज्जैन
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर --(B) कन्नौज
7. हर्ष की जीवनी किसने लिखी? SSC CGL 2016
(A) फिरदौसी
(B) वराहमिहिर
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) बाणभट्ट
8. ह्वेनसांग भारत में लगभग कितने साल रहा? BPSC 2013
(A) 6
(B) 10
(C) 13
(D) 15
उत्तर --(D) 15
9. किस चीनी यात्री को 'वर्तमान शाक्य मुनि' एवं 'यात्रियों में राजकुमार' कहा जाता है? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) हेनत्सांग
(B) फाह्यान
(C) इसिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) हेनत्सांग
10. थानेश्वर में वर्धन वंश / पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की? SSC CHSL 2016
(A) नरवर्धन
(B) पुष्यभूतिवर्धन
(C) राज्यवर्धन
(D) आदित्यवर्धन
उत्तर --(B) पुष्यभूतिवर्धन
11. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था? SSC MTS 2019
(A) पेशावर
(B) वाराणसी
(C) प्रयाग
(D) मथुरा
उत्तर --(C) प्रयाग
12. वर्धन वंश की राजधानी थानेश्वर किस प्रदेश में स्थित है? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
उत्तर --(D) हरियाणा
13. हेनत्सांग के सम्मानार्थ एवं महायान धर्म के प्रचारार्थ हर्षवर्धन ने कहाँ महासभा का आयोजन 643 ई. में करवाया? RRB NTPC 2016
(A) कन्नौज
(B) थानेश्वर
(C) प्रयाग
(D) उज्जैन
उत्तर --(A) कन्नौज
14. कुंभ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है? UP RO/ARO 2014
(A) अशोक
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) हर्षवर्धन
15. हर्षवर्धन की बहन राज्यश्री का विवाह किसके साथ हुआ था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) मैत्रक नरेश भटार्क से
(B) वाकाटक नरेश विंध्यशक्ति से
(C) मोखरि नरेश ग्रहवर्मा से
(D) शक शासक रुद्रदमन से
उत्तर --(C) मोखरि नरेश ग्रहवर्मा से
16. निम्नलिखित में किसने नालंदा विश्वविद्यालय को 100 ग्रामों की आय दानस्वरूप दिये? RRB NTPC 2016
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त I
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) हर्षवर्धन
उत्तर --(D) हर्षवर्धन
17. हर्षवर्धन के अग्रज राज्यवर्धन II की हत्या किसने की थी? NDA 2014
(A) गौड़ नरेश शशांक
(B) मालवा नरेश देवगुप्त
(C) मैत्रक नरेश भटार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) गौड़ नरेश शशांक
18. हर्षवर्धन के समय में कौन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013
(A) मेगास्थनीज
(B) हेनत्सांग
(C) फाह्यान
(D) इत्सिंग
उत्तर --(B) हेनत्सांग
19. चालुक्य राजा पुलकेशिन II को किसने पराजित किया था? RRB NTPC 2016
(A) परांतक I
(B) परमेश्वरवर्मन I
(C) नरसिंहवर्मन I
(D) महेन्द्रवर्मन I
उत्तर --(C) नरसिंहवर्मन I
20. कन्नौज किस प्रदेश में स्थित है? BPSC 2018
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर --(D) उत्तर प्रदेश
21. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक' कहा जाता है? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) हर्षवर्धन
(B) स्कंदगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर --(A) हर्षवर्धन
22. बाणभट्ट किस सम्राट् के राजदरबारी कवि थे? RRB NTPC 2016
(A) कनिष्क
(B) हर्षवर्धन
(C) कुमारगुप्त
(D) विक्रमादित्य
उत्तर --(B) हर्षवर्धन
23. कवि बाणभट्ट कहाँ का निवासी था? SSC 2017
(A) पाटलिपुत्र का
(B) भोजपुर का
(C) थानेश्वर का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) थानेश्वर का
24.'नागानंद' का रचनाकार कौन था? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) भास
(B) भवभूति
(C) बाणभट्ट
(D) हर्षवर्धन
उत्तर --(D) हर्षवर्धन
25. हर्ष एवं पुलकेशिन II के मध्य हुए संघर्ष की जानकारी कहाँ से मिलती है? SSC CGL 2016
(A) ऐहोल अभिलेख
(B) बंसखेड़ा लेख
(C) हाथीगुम्फा अभिलेख
(D) हेनसांग के वर्णन से
उत्तर --(A) ऐहोल अभिलेख
26. 'प्रतापशील', 'हुण हरिण केसरी', 'महाराजाधिराज' नामक उपाधियां निम्न में से किसकी थी? UPPCS 2015
(A) नरवर्द्धन
(B) प्रभाकरवर्द्धन
(C) आदित्यवर्धन
(D) राज्यवर्धन
उत्तर --(B) प्रभाकरवर्द्धन
27. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानान्तरित की थी? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) प्रयाग
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) राजगृह
उत्तर --(C) कन्नौज
28. 'सकलोत्तरापथनाथ' किसे कहा गया है? SSC CGL 2016
(A) राज्यवर्द्धन
(B) प्रभाकरवर्द्धन
(C) कनिष्क
(D) हर्षवर्द्धन
उत्तर --(D) हर्षवर्द्धन
29. ह्वेनसांग ने किसे 'शीलादित्य' कहा है? BPSC 2019
(A) हर्षवर्द्धन
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर --(A) हर्षवर्द्धन
30. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) शशांक
(B) हर्षवर्धन
(C) राज्यवर्धन
(D) प्रभाकरवर्धन
उत्तर --(B) हर्षवर्धन
31.गुप्त वंश के हास के पश्चात् उत्तर भारत में बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया? SSC CHSL 2016
(A) चालुक्य
(B) राजपूत
(C) हर्षवर्द्धन
(D) शक
उत्तर --(C) हर्षवर्द्धन
32. बंगाल का कौन-सा शासक हर्ष का समकालीन था? SSC CHSL 2016
(A) भास्करवर्मा
(B) पुलकेशिन II
(C) ध्रुवसेन
(D) शशांक
उत्तर --(D) शशांक
33. हर्षवर्धन के विजयी जीवन में एकमात्र पराजय देनेवाला पुलकेशिन II कहां का शासक था? UPPCS 2014
(A) वातापी/बादामी
(B) कल्याणी
(C) वेंगी
(D) तंजौर
उत्तर --(A) वातापी/बादामी
34. 641 ई. में किसने चीन के राजा ताई-त्सुंग के पास एक राजदूत भेजा? CGPCS 2011
(A) प्रमाकवर्धन
(B) हर्षवर्धन
(C) राज्यवर्धन
(D) आदित्यवर्धन
उत्तर --(B) हर्षवर्धन
35.चालुक्य शासक पुलकेशिन II ने किस नदी के किनारे हर्षवर्धन को परास्त किया था? IAS (Pre) 1997
(A) महानदी के
(B) ताप्ती के
(C) नर्मदा के
(D) गोदावरी के
उत्तर --(C) नर्मदा के
36. 'सकलोत्तरापथनाथ' किसे कहा गया है? BPSC 1994
(A) कनिष्क
(B) प्रभाकरवर्द्धन
(C) राज्यवर्द्धन
(D) हर्षवर्द्धन
उत्तर --(D) हर्षवर्द्धन
37.दक्षिण भारत के संदर्भ में एरीपत्ती का क्या अर्थ था? BPSC 2000
(A) जलाशय की भूमि
(B) चारागाह की भूमि
(C) जंगली भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(A) जलाशय की भूमि
38.मौखरि शासकों की राजधानी कहाँ थी? SSC 2014
(A) थानेश्वर
(B) कन्नौज
(C) पुरुषपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(B) कन्नौज
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें