Gk important questions for all competitive exams
1.गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान् खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था? SSC CGL 2002
(A) आर्यभट्ट
(B) भानुगुप्त
(C) बाणभट्ट
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर --(A) आर्यभट्ट
2.गुप्त शासकों की सरकारी / दरबारी भाषा क्या थी? UPPCS 2012
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) पालि
(D) प्राकृत
उत्तर --(B) संस्कृत
3.चन्द्रगुप्त II ने अपनी किस विजय की खुशी में चाँदी के विशेष सिक्के जारी किए? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011
(A) बाल्हीक प्रदेश को जीतने के बाद
(B) हुणों को परास्त करने के बाद
(C) शकों को पराजित करने के बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) शकों को पराजित करने के बाद
4.मेहरौली (दिल्ली) स्थित लौह-स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ? SSC CGL 2017
(A) द्वितीय सदी ई.
(B) तृतीय सदी ई.
(C) सप्तम सदी ई.
(D) चतुर्थ सदी ई.
उत्तर --(D) चतुर्थ सदी ई.
5.कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है? SSC 2011
(A) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अशोक बिन्दुसार
(D) अशोक महान
उत्तर --(A) अभिज्ञान शाकुन्तलम
6.वर्तमान गणित में दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय निम्न में से किस युग को है? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
(A) कुषाण युग
(B) गुप्त युग
(C) मौर्य युग
(D) वर्धन युग
उत्तर --(B) गुप्त युग
7.किस गुप्तकालीन शासक को 'कविराज' कहा गया? SSC CGL 2016
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर --(C) समुद्रगुप्त
8.स्कन्दगुप्त को किस स्तंभ लेख में 'शक्रोपम' कहा गया? BPSC 2013
(A) मन्दसौर लेख
(B) प्रयाग प्रशस्ति
(C) जूनागढ़ अभिलेख
(D) कहौम स्तंभ लेख
उत्तर --(D) कहौम स्तंभ लेख
9.‘कुमारसंभव' महाकाव्य किस कवि ने लिखा? S.S.C संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014
(A) कालिदास
(B) हरिषेण
(C) चंदबरदाई
(D) बाणभट्ट
उत्तर --(A) कालिदास
10.किस गुप्त शासक को नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक माना जाता है? SSC CHSL 2016
(A) स्कंदगुप्त
(B) कुमारगुप्त ।
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त ।
उत्तर --(B) कुमारगुप्त ।
11.गुप्त वंश का संस्थापक कौन था? SSC MTS 2019
(A) घटोत्कचगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) श्रीगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) श्रीगुप्त
12.श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस स्थान पर भगवान् बुद्ध का मंदिर बनवाने के लिए समुद्रगुप्त से अनुमति मांगी थी? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2009
(A) प्रयाग
(B) कुशीनगर
(C) अमरावती
(D) बोधगया
उत्तर --(D) बोधगया
13.मंदिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ? RRB NTPC 2016
(A) गुप्त काल में
(B) मौर्य काल में
(C) कुषाण काल में
(D) सैंधव काल में
उत्तर --(A) गुप्त काल में
14.गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के क्या कहलाते थे? UP RO/ARO 2014
(A) कार्षापण
(B) रूपक
(C) दीनार
(D) पण
उत्तर --(B) रूपक
15.गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम ‘महाधिराज' की उपाधि धारण की? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2014
(A) समुद्रगुप्त ने
(B) घटोत्कचगुप्त ने
(C) चन्द्रगुप्त ने
(D) श्रीगुप्त ने
उत्तर --(C) चन्द्रगुप्त ने
16.गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे? RRB NTPC 2016
(A) शिव
(B) बुद्ध
(C) सूर्य
(D) विष्णु
उत्तर --(D) विष्णु
17.चन्द्रगुप्त II ने 'विक्रमादित्य' की उपाधि कब धारण की? NDA 2014
(A) शकों का उन्मूलन करने के बाद
(B) गुप्त सिंहासन पर बैठने के बाद
(C) चांदी के सिक्के जारी करने पर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर --(A) शकों का उन्मूलन करने के बाद
18.किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था? S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा,.2013
(A) पाल वंश
(B) गुप्त वंश
(C) राष्ट्रकूट
(D) प्रतिहार
उत्तर --(B) गुप्त वंश
19.चन्द्रगुप्त II के काल में विद्या, कला व साहित्य का महान केन्द्र कौन-सा था? RRB NTPC 2016
(A) धारवाड़
(B) वाराणसी
(C) उज्जैन
(D) विदिशा
उत्तर --(C) उज्जैन
20.इतिहासकार वी. ए. स्मिथ ने किसकी विजयों से प्रभावित होकर उसे 'भारत का नेपोलियन' कहकर पुकारा है? BPSC 2018
(A) स्कन्दगुप्त को
(B) चन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्मगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
उत्तर --(D) समुद्रगुप्त को
21.गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2010
(A) स्कंदगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर --(A) स्कंदगुप्त
22.समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है? RRB NTPC 2016
(A) नालंदा के
(B) प्रयाग के
(C) एरण के
(D) गया के
उत्तर --(B) प्रयाग के
23.निम्न में किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी? SSC 2017
(A) चोल काल में
(B) मौर्य काल में
(C) गुप्त काल में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर --(C) गुप्त काल में
24.निम्नलिखित में किस गुप्त शासक ने अपने सिक्कों पर अपने को वीणा बजाते हुए आकृति में अंकित करवाया है? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008
(A) स्कंदगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) चन्द्रगुप्त I
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर --(D) समुद्रगुप्त
25.गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था? SSC CGL 2016
(A) कला एवं स्थापत्य
(B) साम्राज्यवाद
(C) राजस्व एवं भूमि कर
(D) साहित्यिक कार्यों का संरक्षण
उत्तर --(A) कला एवं स्थापत्य
26.अजंता कलाकृतियाँ किससे संबंधित है? UPPCS 2015
(A) बुद्ध काल से
(B) गुप्त काल से
(C) हड़प्पा काल से
(D) मौर्य काल से
उत्तर --(B) गुप्त काल से
27.गुप्तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011
(A) गणतंत्रात्मक
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) राजतंत्रात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर --(C) राजतंत्रात्मक
28.फाह्यान द्वारा रचित ग्रंथ 'फो-कुओ-की' में निम्न में से किसका विवरण नहीं मिलता है? SSC CGL 2016
(A) बौद्ध मंदिरों, स्तूपों एवं विहारों का
(B) गौतम बुद्ध के उपदेशों का
(C) बौद्ध राज्यों का
(D) बौद्ध धर्म के सिद्धांतों
उत्तर --(D) बौद्ध धर्म के सिद्धांतों
29.कौन-सा राजवंश हुणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ? BPSC 2019
(A) गुप्त
(B) शुंग
(C) मौर्य
(D) कुषाण
उत्तर --(A) गुप्त
30.निम्नलिखित में कौन-सा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था? संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012
(A) मालविकाग्निमित्र
(B) जानकी हरण
(C) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(D) विक्रमोर्वशीयम
उत्तर --(B) जानकी हरण
31.वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया? SSC CHSL 2016
(A) ब्रह्मगुप्त
(B) वराहमिहिर
(C) आर्यभट्ट
(D) धन्वन्तरि
उत्तर --(C) आर्यभट्
32.गुप्तकालीन पुस्तक 'नवनीतकम्' निम्न में से किस से संबंधित है? SSC CHSL 2016
(A) धातु विज्ञान से
(B) खगोल शास्त्र से
(C) गणित से
(D) चिकित्सा से
उत्तर --(D) चिकित्सा से
33.निम्न में से किस गुप्त राजा ने 'विक्रमादित्य' की पदवी ग्रहण की थी? UPPCS 2014
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर --(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
34.कुछ विद्वानों के अनुसार कवि कालिदास किसके राजकवि थे? CGPCS 2011
(A) हर्ष
(B) चन्द्रगुप्त ॥ 'विक्रमादित्य'
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर --(B) चन्द्रगुप्त ॥ 'विक्रमादित्य'
35.अजंता चित्रकारी का विषयवस्तु निम्नलिखित में किससे संबंधित है? IAS (Pre) 1997
(A) शैव मत
(B) वैष्णव मत
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म
उत्तर --(C) बौद्ध धर्म
36.गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट मंदिर निम्न में से कौन है? BPSC 1994
(A) भीतरगांव का मंदिर
(B) तिगवा का विष्णु मंदिर
(C) भूमरा का शिव मंदिर
(D) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
उत्तर --(D) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
37.अजंता की गुफाओं में किन गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में हुआ? BPSC 2000
(A) 16, 17 एवं 19
(B) 14. 15 एवं 16
(C) 2,3 एवं 4
(D) सभी गुफाओं का
उत्तर --(A) 16, 17 एवं 19
38.ताँबा का सिक्का जारी करने वाला पहला गुप्त शासक कौन था? SSC 2014
(A) चन्द्रगुप्त I
(B) रामगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त ॥
(D) स्कंदगुप्त
उत्तर --(B) रामगुप्त
39.एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है? Uttarakhand PCS (Pre) 2016
(A) ब्रह्मगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त I
(C) भानुगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त II
उत्तर --(C) भानुगुप्त
40.'अमरकोश' के लेखक अमर सिंह किस शासक के दरबार से जुड़े थे? SSC CGL 2015
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त I
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त II
उत्तर --(D) चन्द्रगुप्त II
41.गुप्त संवत् (319-320) को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है? UP Lower (Pre) 2015
(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर --(A) चन्द्रगुप्त
42.बाल विवाह की प्रथा कब आरंभ हुई? Uttarakhand Lower (Pre) 2011
(A) मौर्य काल में
(B) गुप्त काल में
(C) कुषाण काल में
(D) हर्षवर्धन के काल में
उत्तर --(B) गुप्त काल में
43.फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था? MPPSC (Pre) Optional History 2010
(A) चन्द्रगुप्त I
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त II
(D) हर्षवर्धन
उत्तर --(C) चन्द्रगुप्त II
44.भारतीय संस्कृति का 'स्वर्ण युग' (Golden Age)किस युग को कहा जाता था? RAS/RTS (Pre) Optional History 2010
(A) मौर्य काल
(B) राजपूत काल
(C) चोल काल
(D) गुप्त काल
उत्तर --(D) गुप्त काल
45.सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गये? MPPSC (Pre) Optional History 2008
(A) गुप्त काल में
(B) कुषाण काल में
(C) मौर्य काल में
(D) हिन्द-यवन काल में
उत्तर --(A) गुप्त काल में
46.यूरोपीय भाषा में अनूदित / अनुवादित प्रथम भारतीय ग्रंथ कौन-सा है? RAS/RTS (Pre) Optional History 2008
(A) भगवद्गीता
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(C) कुमारसंभवम्
(D) कामसूत्र
उत्तर --(B) अभिज्ञान शाकुंतलम्
47.सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है? RRB Gorakhpur 2005
(A) भीतरगांव लेख से
(B) विलसद स्तंभ लेख से
(C) एरण अभिलेख से
(D) भितरी स्तंभ लेख से
उत्तर --(C) एरण अभिलेख से
48.फाह्यान कहाँ का निवासी था? SSC CGL 2002
(A) भूटान
(B) अमेरिका
(C) बर्मा
(D) चीन
उत्तर --(D) चीन
49.‘सेतुबंध' का रचनाकार प्रवरसेन II किस वंश का शासक था? SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002
(A) वाकाटक
(B) शक
(C) कण्व
(D) सातवाहन
उत्तर --(A) वाकाटक
50.गुप्तकालीन सिक्कों का सबसे बड़ा ढेर कहाँ से प्राप्त हुआ है? BPSC (Pre) 2002
(A) देवगढ़ (झांसी)
(B) बयाना (भरतपुर)
(C) भूमरा (मध्य प्रदेश)
(D) तिगवा (मध्य प्रदेश)
उत्तर --(B) बयाना (भरतपुर)
51.'परम भागवत' उपाधि धारण करनेवाला प्रथम गुप्त शासक कौन था? SSC CGL 1999
(A) रामगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त - II
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त - I
उत्तर --(C) समुद्रगुप्त
52.मिहिरकुल का संबंध निम्न में से किस से था? UPPCS (Pre) 1999
(A) गुप्त
(B) मौखरि
(C) कुषाण
(D) हूण
उत्तर --(D) हूण
2.गुप्त
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें