Gk important questions for all competitive exams
1.हर्षचरित' किसके द्वारा लिखी गई थी? SSC CGL 2002 (A) बाणभट्ट (B) कालिदास (C) बाल्मीकि (D) ब्यास उत्तर --(A) बाणभट्ट 2.निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था? UPPCS 2012 (A) कनिष्क (B) हर्षवर्धन (C) अशोक (D) बिम्बिसार उत्तर --(B) हर्षवर्धन 3.कौन वर्धन वंश की राजधानी थानेश्वर से कन्नौज ले गया? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011 (A) राज्यवर्धन I (B) राज्यवर्धन II (C) हर्षवर्धन (D) आदित्यवर्धन उत्तर --(C) हर्षवर्धन 4.हर्षवर्धन ने 606 ई० में हर्ष संवत् की स्थापना किस उपलक्ष्य में की थी? SSC CGL 2017 (A) पूर्वी भारत की विजय के उपलक्ष्य में (B) सिंध विजय के उपलक्ष्य में (C) कन्नौज़ पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में (D) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में उत्तर --(D) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में 5.निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन के दरबार से संबद्ध नहीं था? SSC 2011 (A) कालिदास (B) बाणभट्ट (C) भर्तृहरि (D) मयूर उत्तर --(A) कालिदास 6.हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत...