संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Gk gs important questions for all competitive exams

1.असहयोग आंदोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया?   SSC CGL 2002,SSC CHSL 2013  (A) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण (B) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण (C) हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण (D) गांधीजी की अस्वस्थता के कारण उत्तर --(A) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण 2. वर्ष 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ?   UPPCS 2012, RRB NTPC 2008  (A) कलकत्ता (B) अमृतसर (C) नागपुर (D) चंडीगढ़ उत्तर --(B) अमृतसर 3. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था?   S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011, BPSC 2003  (A) 1928 में (B) 1931 में (C) 1930 में (D) 1932 में उत्तर --(C) 1930 में 4. निम्नलिखित में किस कृत्य के कारण भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी?   SSC CGL 2017, RRB NTPC 2009  (A) लाहौर षड़यंत्र के कारण (B) वर्ष 1929 में केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण (C) काकोरी षड़यंत्र के कारण (D) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण उत्तर --(D) वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर...